New Update
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टी-20 विश्व कप 2024 के बाद टी-20 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. उन्होंने अपनी कप्तानी में पहली बार भारत को आईसीसी ट्रॉफी जीताई. साल 2022 से वो टीम इंडिया के लिए टी-20 प्रारूप में कप्तानी कर रहे थे. हालांकि अब टी-20 के बाद रोहित वनडे प्रारूप से भी जल्द संन्यास ले सकते हैं. जिसकी बड़ी वजह भी सामने आई है. उनके संन्यास के बाद इस दिग्गज खिलाड़ी को भारतीय वनडे टीम की कप्तानी सौंपी जा सकती है.
Rohit Sharma लेंगे संन्यास!
- रोहित की अगुवाई में भारतीय टीम पाकिस्तान में आयोजित होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भाग लेगी. इस बात का ऐलान किया जा चुका है.
- हालांकि ये टूर्नामेंट रोहित के लिए आखिरी कहा जा सकता है. हाल ही में टीम इंडिया के हेड कोच बने गौतम गंभीर ने कहा था कि रोहित शर्मा अगर अपने आप को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद भी फिट रखते हैं तो वो भारत के लिए आगे खेल सकते हैं.
- लेकिन अगर उनकी फिटनेस में कमीं हुई तो उनके खेलने पर संशय है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि रोहित चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद से वनडे प्रारूप में संन्यास ले सकते हैं. फिलहाल रोहित 37 साल के हैं. चैंपियंस ट्रॉफी तक वो 38 साल के हो जाएंगे. इस उम्र में फिट रहना उनके लिए मुश्किल होगा.
इस खिलाड़ी को मिल सकती है कमान
- रोहित (Rohit Sharma) के संन्यास के बाद सबसे मज़बूत दावेदार हार्दिक पंड्या है. उन्होंने कई मौके पर भारतीय टी-20 और वनडे टीम की कमान संभाली है.
- लेकिन हमेशा 100 फीसदी फिट नहीं रहने के कारण पंड्या को टी-20 कप्तानी नहीं दी गई और सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया गया.
- हालांकि वनडे में भारतीय टीम के पास हार्दिक के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है. ऐसे में उन्हें कप्तान बनाया जा सकता है.
शानदार रही है कप्तानी
- एक ऑलराउंडर के तौर हार्दिक भारतीय टीम के लिए अहम भूमिका में रहते हैं. लेकिन कप्तान के तौर पर भी उनका आंकड़ा कमाल का है.
- पहली बार उन्होंने अपनी कप्तानी को उस वक्त साबित किया, जब पहली बार उन्होंने आईपीएल में हिस्सा ले रही गुजरात टाइटंस को साल 2022 में चैंपियन बनाया.
- इसके अलावा उन्होंने भारत के लिए 18 मैच में कप्तानी करते हुए 12 मुकाबले जीताए हैं, जबकि 6 मैच में भारत को शिकस्त का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें: रोहित के लिए खुशखबरी, ODI में श्रीलंका की 50 गुना ताकत हुई कम, ये 2 खिलाड़ी चोटिल होकर पूरी सीरीज से हुए बाहर