दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ दो मैच की टेस्ट सीरीज़ की ज़रिए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मैदान पर वापसी करने जा रहें हैं। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद वह पहली बार एक्शन में नज़र आने वाले हैं। भारत के विश्वकप गंवा देने के बाद से ही रोहित शर्मा मीडिया से दूरी बनाए हुए थे। लेकिन उन्होंने अब मेगा टूर्नामेंट के फाइनल मैच में मिली करारी शिकस्त को लेकर चुप्पी तोड़ी है। साथ ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने संन्यास को लेकर भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ी अपडेट दे डाली है।
Rohit Sharma ने वर्ल्ड कप में मिली हार को लेकर तोड़ी चुप्पी
रोहित शर्मा ने दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से पहले एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में शिरक्त की, जहां उन्होंने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में मिली हार को लेकर कहा कि जिस तरह भारत ने विश्व कप में खेला था, उसके बाद हारना काफी कठिन था। रोहित शर्मा ने बताया,
''हम जिस तरह विश्व कप में खेले थे, वहां से हारना काफी कठिन था। यह हम सभी के लिए मुश्किल था। शुरुआती 10 मैचों में हमने शानदार प्रदर्शन किया था। फाइनल में ऐसा नहीं हो पाया था और हम हार गए थे। इस तरह की हार के बाद बाहर निकलना मुश्किल होता है, लेकिन बहुत ज्यादा क्रिकेट हो रहा है और आपको इसके लिए आगे बढ़ना होता है। यहां मेरे लिए भी आगे बढ़ना मुश्किल होता है।"
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
हम फाइनल मैच में मिली हार का गम कम करेंगे: Rohit Sharma
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि वह टेस्ट सीरीज़ को जीतकर फाइनल मैच में मिली हार के ग़म को कम करने की कोशिश करेंगे। रोहित शर्मा ने दावा किया,
''हमें बाहर से काफी समर्थन मिला। इसने मुझे काफी प्रेरित किया। यहां पर हम कभी सीरीज नहीं जीते हैं। हम अगर जीतते हैं तो अच्छा होगा, लेकिन यह पता नहीं है कि विश्व कप की हार का गम कम होगा या नहीं। सभी मेहनत कर रहे हैं। कुछ न कुछ तो हमें जीतना ही है। हमारे पास हर तरह के खिलाड़ी हैं। आजादी से खेलना है और ज्यादा किसी बात को लेकर सोचना नहीं है।''
Rohit Sharma ने दिए संन्यास के संकेत!
गौरतलब है कि रोहित शर्मा ने अपने बयान में कहा है कि वर्ल्ड कप में मिली हार से बाहर निकलना मुश्किल होता है, लेकिन बहुत ज्यादा क्रिकेट हो रहा है और आपको इसके लिए आगे बढ़ना होता है। साथ ही उन्होंने दावा किया कि उनके लिए भी आगे बढ़ना काफी कठिन है। इसके बाद से ही फैंस कयास लगा रहे हैं कि रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। हालांकि, अभी तक इसको लेकर उन्होंने कुछ भी स्पष्ट नहीं कहा है।
बता दें कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद ऋषभ पंत को टेस्ट टीम का कप्तान बनाए जाने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। इस समय वह टीम इंडिया से दूर हैं। लेकिन माना जा रहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ वो टेस्ट सीरीज से वापसी कर सकते हैं। यदि ऐसा संभव होता है तो क्रिकेट के भार को देखते हुए हिटमैन की अफ्रीका के खिलाफ ये आखिरी टेस्ट सीरीज हो सकती है। हाल ही में उन्हें मुंबई इंडियंस की कप्तानी से भी हाथ धोनी पड़ा है। ऐसे में उनके बयान से कई अलग-अलग तरह की संभावनाएं जताई जा रही हैं।
दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ आएंगे Rohit Sharma एक्शन में नज़र
19 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 गंवा देने के बाद से ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) क्रिकेट से दूरी बनाए हुए थे। उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई से दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ एकदिवसीय सीरीज़ में ब्रेक की गुज़ारिश की थी। हालांकि, रोहित शर्मा टेस्ट सीरीज़ का हिस्सा होंगे।
भारत और दक्षिण अफ़्रीका के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज़ खेली जानी है, जिसमें रोहित शर्मा टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए नज़र आएंगे। उनके अलावा विराट कोहली की भी टीम में वापसी होगी। मालूम हो कि पहला टेस्ट मैच 26 दिसम्बर से 30 दिसम्बर तक खेला जाना है।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां