रोहित शर्मा (Rohit Sharma)की अगुवाई में भारतीय टीम इन दिनों साउथ अफ्रीका में 2 टेस्ट मैच की सीरीज़ खेल रही है. सीरीज़ का पहला मुकाबला रोहित एंड कंपनी को गंवाना पड़ा. पहले मैच में अफ्रीका ने भारत के पारी और 32 रनों से करारी हार का स्वाद चखाया. वहीं इस सीरीज़ के बाद माना जा रहा है कि हिटमैन संन्यास ले सकते हैं. उन्होंने अपने संन्यास का इशारा भी दिया है. उनके संन्यास से जुड़ा एक पोस्ट भी साझा हो रहा है.
Rohit Sharma ले सकते हैं संन्यास
अफ्रीका के खिलाफ दूसरा मुकाबला 3 जनवरी से खेला जाएगा. आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम जीत के इरादे से उतरेगी और 2 मैच की श्रृंखला को 1-1 से बराबर करना चाहेगी, माना जा रहा है कि इस सीरीज़ के बाद रोहित शर्मा टेस्ट से संन्यास ले सकते हैं. इसके लिए वे अपनी तैयारियों में भी जुट गए हैं.
दरअसल रोहित हाल शर्मा हाल ही में उत्तर प्रदेश के शहर उरई में अपनी क्रिकेट अकादमी खोलने वाले हैं. उनकी अकादमी का उदघाटन 29 दिसंबर को उरई के दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में होने वाला है. इस पोस्ट के बाद ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि हिटमैन अफ्रीका दौरे के बाद संन्यास ले सकते हैं.
Rohit Sharma cricket academy set to start at Delhi World Public school, Orai from December 29th. pic.twitter.com/zEHpQmS333
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 30, 2023
साल 2023 हमेशा रहेगा याद
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए साल 2023 बेहद ही खराब रहा है. पहले उन्हें आईपीएल 2023 की ट्रॉफी गंवानी पड़ी. इसके बाद वे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप जीतने में नाकाम साबित हुए. उनकी कप्तानी में विश्व कप 2023 भी टीम इंडिया को गंवाना पड़ा. इसके बाद अफ्रीका में 30 साल बाद टेस्ट सीरीज़ जीतने का सपना भी अधूरा रह गया. ये साल उनके लिए बुरे सपने से कम नहीं रहा है.
अब तक ऐसा रहा है इंटरनेशल करियर
भारत के लिए 53 टेस्ट मैच खेलते हुए रोहित ने 45.46 की औसत के साथ 3682 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने 262 वनडे मुकाबले में 49.12 की औसत के साथ 10709 रन बनाए हैं. वहीं 148 टी-20 मैच में उनके नाम 30.82 की औसत के साथ 3853 रनों को अपने नाम किया है.
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा हुए फ्लॉप, तो उनके चेले ने दक्षिण अफ्रीका की ली रिमांड, फिफ्टी ठोक लिया अपने गुरु का बदला
यह भी पढ़ें: दिग्गज ओपनर और कप्तान ने अचानक कर दिया संन्यास का ऐलान, केपटाउन टेस्ट होगा अंतिम, जमकर रोएंगे भारतीय फैंस