वर्ल्ड कप 2023 के साथ ही खत्म हो जाएगा रोहित शर्मा का क्रिकेट करियर, इस वजह के चलते नहीं मिलेगी टीम इंडिया में जगह

author-image
Nishant Kumar
New Update
वर्ल्ड कप 2023 के साथ ही खत्म हो जाएगा रोहित शर्मा का क्रिकेट करियर, इस वजह के चलते नहीं मिलेगी टीम इंडिया में जगह

Rohit Sharma: रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया इस वक्त अपनी मेजबानी में वर्ल्ड कप 2023 खेल रही है. यह टूर्नामेंट भारत के लिए कई मायनों में खास है. ऐसा इसलिए क्योंकि भारत ने पिछले 10 सालों में कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है. टीम ने आखिरी बार 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी.उसे दो साल पहले 2011 में भारत ने अपनी ही मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. इसलिए भारत को इस मेगा इवेंट में ट्रॉफी जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है.

वर्ल्ड कप 2023 के बाद Rohit Sharma संन्यास ले सकते

publive-image Rohit Sharma

वही क्रिकेट के गलियारों में ऐसी अटकलें हैं कि टीम इंडिया के कई खिलाड़ी वर्ल्ड कप 2023 के बाद संन्यास ले लेंगे. इन खिलाड़ियों में रोहित शर्मा (Rohit Sharma)का नाम भी शामिल है. ऐसी भी अटकलें हैं कि रोहित वनडे से संन्यास ले सकते हैं. सिर्फ टेस्ट और टी20 पर फोकस करें. ऐसा इसलिए क्योंकि वह अब 37 साल के हो गए हैं. आमतौर पर इस उम्र में कोई भी खिलाड़ी क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट नहीं खेलता. अगर हिटमैन संन्यास लेते हैं तो टीम इंडिया का कप्तान पद खाली हो जाएगा.

आपको बता दें कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma)का करियर एक खिलाड़ी और कप्तान दोनों के तौर पर बेहद शानदार रहा है. उन्होंने टीम इंडिया के लिए दोनों फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन किया है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने दो बार एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में अपना दबदबा कायम किया है. इसके अलावा टीम इंडिया भी इस वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन कर रही है.

हार्दिक और राहुल कप्तानी के दावेदार

publive-image

अगर रोहित शर्मा (Rohit Sharma)की जगह कप्तानी करने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो टीम के उपकप्तान हार्दिक पंड्या और विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल का नाम सबसे ऊपर आता है. ये दोनों खिलाड़ी कई मौकों पर टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. उम्मीद है कि इनमें से किसी एक को टीम का कप्तान बनाया जा सकता है.

ये खिलाड़ी ले सकते हैं रोहित शर्मा की जगह

सलामी बल्लेबाज के रूप में रोहित शर्मा(Rohit Sharma) की जगह लेने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो दो खिलाड़ियों का नाम सबसे ऊपर आ रहा है, इनमें से एक हैं युवा बाएं हाथ के बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल और दूसरे उम्मीदवार हैं प्रतिभाशाली युवा बल्लेबाज ऋतुराज. गायकवाड. इन दोनों खिलाड़ियों ने कई मौकों पर टीम इंडिया के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है.

ये भी पढ़ें : बांग्लादेश के खिलाफ फिफ्टी ठोक गरजे तिलक वर्मा, टीशर्ट उतार किया कुछ ऐसा, मां भी रह गई दंग, वायरल हुआ VIDEO

team india Rohit Sharma World Cup 2023