ICC टूर्नामेंट में बार-बार कटा रहा टीम इंडिया की नाक, अब 2023 का विश्व कप खेल संन्यास का ऐलान करेगा ये धाकड़ ओपनर

author-image
Nishant Kumar
New Update
rohit sharma, odi world cup 2023, team india

वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ODI World Cup 2023) इसी साल भारत में खेला जाना है। बता दें कि वर्ल्ड कप इसी साल नवंबर-अक्टूबर में खेला जाएगा। आने वाले कुछ दिनों में एकदिवसीय विश्व कप की सही तारीख घोषित की जाएगी। सभी टीमें वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुटी हुई हैं।

भारतीय टीम के पास 10 साल से आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीतने का सूखा खत्म करने का मौका होगा। लेकिन वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ODI World Cup 2023) के बाद भारतीय फैंस को झटका लग सकता है। वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद भारत का एक सीनियर खिलाड़ी संन्यास की घोषणा कर सकता है।

रोहित शर्मा ODI World Cup 2023 के बाद संन्यास ले सकते

Rohit Sharma

दरअसल, वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद कप्तान रोहित शर्मा संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। बतौर कप्तान यह रोहित शर्मा का आखिरी आईआईसी टूर्नामेंट हो सकता है। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण यही है कि रोहित शर्मा अभी 36 साल के हैं और अगले साल 37 साल के हो जाएंगे। इस उम्र को देखते हुए रोहित शर्मा टीम इंडिया से संन्यास ले सकते हैं।

बतौर कप्तान 3 बड़े टूर्नामेंट हारे रोहित शर्मा

Rohit Sharma injured may be out of WTC Final 2023, Ajinkya Rahane to lead team india

साथ ही इस दौरान उनकी फॉर्म भी खराब रही है. रोहित शर्मा इस समय बेहद खराब फॉर्म में चल रहे हैं। हाल के दिनों में उनकी फॉर्म में लगातार गिरावट आई है। ऐसे में कई युवा क्रिकेटर कतार में हैं, जो उनसे बेहतर बल्लेबाजी कर रहे हैं. इस मामले में कहा जा सकता है कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद फैंस को बड़ा झटका लगेगा।

मालूम हो रोहित शर्मा बतौर कप्तान 3 बड़े टूर्नामेंट हार चुके हैं। रोहित शर्मा पहले एशिया कप 2022, फिर टी20 वर्ल्ड कप 2022 और हाल ही में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 में हार मिली है. ऐसे में इस साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 को लेकर रोहित शर्मा के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी होने वाली है.

रोहित शर्मा की हालिया फॉर्म चल रही खराब

इसके अलावा रोहित शर्मा का हालिया फॉर्म देखें तो , उन्होंने टेस्ट में 7 टेस्ट खेले हैं और 11 पारियों में केवल 390 रन बनाए हैं। बात करें वनडे की तो उन्होंने 2022 और 2023 को मिलाकर कुल 16 पारियां खेली और इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ 620 रन निकले, जिसमें सिर्फ 1 शतक शामिल है.

वहीं, टी20 के पिछले दो साल के आंकड़ों पर नजर डालें तो उन्होंने 40 पारियों में सिर्फ 1080 रन बनाए हैं। ये आंकड़े 2021 और 2022 के हैं। साल 2023 में उन्हें टी20 में मौका नहीं दिया जा रहा है क्योंकि बीसीसीआई उनकी जगह हार्दिक को कप्तान बनाने की सोच रही है।

ये भी पढ़ें: 8 साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे इस खिलाड़ी की अचानक चमकी किस्मत, वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में वापसी हुई तय

team india Rohit Sharma ODI World Cup 2023