IPL 2024: विश्व कप 2023 के बाद IPL 2024 का 17वां सीजन अप्रैल में शुरु होने जा रहा है. फैंस को एक बार फिर डेढ़ दो महीने रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे. फैंस इस टूर्नामेंट का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. क्योंकि उन्हें एक बार फिर अपने पसंदीदा रोहित शर्मा और विराट कोहली बैटिंग करते हुए लाइव देखने को मौका मिलेगा. मगर रोहित के समर्थकों को थोड़ी निराशा हाथ लग सकती है, क्योंकि 37 साल हो चुके रोहित शर्मा IPL 2024 के बाद बढ़ती और खराब फिटनेस के चलते क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं. उनकी जगह मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) इस खिलाड़ी को नया कप्तान बना सकती है.
रोहित शर्मा IPL 2024 के बाद लें सकते हैं संन्यास
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) साल 2008 से आईपीएल खेल रहे हैं. जिसके बाद उनकी एंट्री 2011 में मुंबई इंडियंस (MI) में हुई. रोहित को 2 सालों के बाद 2013 में इस टीम का कप्तान बना दिया गया. तब लेकर आज तक करीब 13 साल पूरे होने को जा रहा है और हिटमैन MI का नेतृत्व कर रहे हैं. रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई ने 5 बार 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में आईपीएल का खिताब अपने नाम किया.
उन्होंने इस टीम के लिए वो सब कुछ किया है जो विराट कोहली RCB के लिए 17 सालों में अभी नहीं कर सकें. रोहित आईपीएल में सबसे सफल कप्तानों में गिल जाते हैं. मगर क्रिकेट एक्सपर्ट और मीडिया रिपोर्ट की मानें तो रोहित IPL 2024 के बाद कप्तान छोड़ सकते हैं. ऐसे में बड़ा सवाल यह कि उनके बाद MI का नया उत्तराधिरकारी कौन होगा?
हार्दिक नहीं सूर्या को मिल सकती है MI की कमान
IPL 2024 से पहले MI ने अपने पुराने खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस से ट्रेड कर लिया है. हार्दिक दोबारा इस टीम में खेलते हुए नजर आएंगे. पंड्या 2015 से 2021 तक आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेले. पिछले 2 सीजन उन्होंने नई GT के लिए नेतत्व किया, जिसमें वह इस टीम को एक बार खिताब जीताने में कामयाब भी हुए.
MI में उनकी वापसी के बाद बड़ा सवाल यह है कि अगर रोहित शर्मा IPL 2024 के बाद कप्तानी छोड़ते हैं तो क्या फ्रेंचाइजी उन्हें MI का न्या कप्तान बना सकती है? क्योंकि पांड्या को भी कप्तानी के मामले में काफी अनुभवी है. मगर अंदर की खबरें यह है कि टीम मैनेजमेंट सूर्यकुमार यादव ने मुंबई का नया कप्तान बनाने के पक्ष में है. उन्होंने इंडिया अंडर-23 की भी कप्तानी की है और इसके अलावा वो इन दिनों रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में औस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया की कमान संभाले रहे हैं.
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के नए हेड कोच का हुआ ऐलान, जय शाह ने अपने इस खास दोस्त को सौंपी भारत की जिम्मेदारी