Rohit Sharma: भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैच की टी-20 सीरीज़ खेली जा रही है. अब तक खेले गए दो मुकाबले में भारतीय टीम ने दोनों ही मैच को अपने नाम कर सीरीज़ पर कब्ज़ा जमाया है. तीसरा मुकाबला 17 जनवरी को बैंगलौर के एम चिन्नस्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. हालांकि इस मैच के बाद रोहित शर्मा संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. रोहित के लिए ये आखिरी टी-20 सीरीज़ मानी जा रही है. इसके पीछे एक बड़ी वजह भी बताई जा रही है.
Rohit Sharma ले सकते हैं संन्यास
अफगानिस्तान के खिलाफ अब तक खेले गए दो मुकाबले में रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन वे एक बल्लबाज़ के रूप में शानदार प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. पहले मैच में वे 0 के स्कोर पर रन आउट हो गए. वहीं दूसरे मैच में भी उनका बल्ला नहीं चल सका. उन्होंने दूसरे मैच में पहली ही गेंद पर हिट करने का प्रयास किया और क्लीन बोल्ड हो गए, जिसके बाद ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि वे अब टी-20 प्रारूप से दूरी बना सकते हैं.
इस खिलाड़ी को मिल सकती कमान
रोहित शर्मा के बाद टी-20 की कमान युवा खिलाड़ी हार्दिक पंड्या को दी जा सकती है, जो इन दिनों टीम इंडिया से दूर चल रहे हैं. पंड्या विश्व कप 2023 के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में चोटिल हो गए थे, तब से वे भारतीय टीम में नज़र नहीं आए हैं. माना जा रहा है कि उनकी वापसी के बाद बीसीसीआई पंड्या को अगला टी-20 कप्तान नियुक्त कर सकती है. बता दें कि पंड्या टी-20 विश्व कप 2024 में भी टीम इंडिया के लिए बतौर कप्तान प्रबल दावेदार हैं.
अब तक ऐसा रहा है रोहित शर्मा का करियर
भारत के लिए रोहित शर्मा ने अब तक 54 टेस्ट मैच में 45.59 की औसत के साथ 3738 रनों को अपने नाम किया है. इसके अलावा उन्होंने 262 वनडे मैच में खेलते हुए 49.12 की औसत के साथ 10709 रन बनाए हैं. वहीं 150 टी-20 मैच में इस खिलाड़ी के नाम 30.34 की औसत के साथ 3853 रन दर्ज हैं.
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत छोड़ने वाले हैं दिल्ली कैपिटल्स का साथ, अब इस फ्रेंचाईजी का थामेंगे हाथ! खुद दिए बड़े संकेत
यह भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव की जीवनी, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, परिवार और करियर से जुड़े कुछ रोचक तथ्य