रोहित शर्मा को नहीं है इन 2 खिलाड़ियों पर भरोसा, अभ्यास मैच के बाद हो गया साफ, प्लेइंग-XI में नहीं मिलेगा मौका!
By Alsaba Zaya
Published - 02 Jun 2024, 06:51 AM

Table of Contents
Rohit Sharma: बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए अभ्यास मैच में भारतीय टीम का दमदार प्रदर्शन देखनो को मिला. टीम के बल्लेबाज़ों के अलावा गेंदबाज़ों ने कमाल का इंटेट दिखाया और मुकाबला 60 रनों से अपनी झोली में डाला.
इस मैच के बाद भारतीय टीम ने विश्व कप 2024 के लिए अपनी तैयारियों को आखिरी मोड़ दिया. हालांकि अभ्यास मैच के बाद ये साफ हो गया कि कप्तान रोहित शर्मा भारतीय स्क्वाड में शामिल दो खिलाड़ी पर विश्व कप 2024 के लिए भरोसा नहीं करने वाले हैं. इन दो खिलाड़ियों को टूर्नामेंट बेंच पर बैठकर ही गुजारना पड़ सकता है.
Rohit Sharma ने नहीं दिखाया भरोसा
- रोहित शर्मा ने अभ्यास मैच में यशस्वी जायसवाल और युज़वेंद्र चहल पर भरोसा नहीं जताया. माना जा रहा था कि रोहित सलामी बल्लेबाज के रूप में यशस्वी जायसवाल को लेकर उतरेंगे.
- लेकिन उन्होंने इसका उलटा किया. वे संजू सैमसन को लेकर मैदान में सलामी बल्लेबाज़ के रूप में उतरे. इसके अलावा युज़वेंद्र चहल को भी उन्होंने इस मैच में मौका नहीं दिया.
- रोहित के इस फैसले के बाद ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि जायसवाल उनकी विश्व कप में पहली पसंद नहीं है. वहीं गेंदबाज़ी में भी उन्होंने चहल को मौका नहीं दिया.
इन दो खिलाड़ियों को मौका मिलने की उम्मीद
- अभ्यास मैच के बाद ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि जायसवाल की जगह पर बतौर सलामी बल्लेबाज विराट कोहली मोर्चा संभालेंगे.
- दरअसल हालिया फॉर्म को देखा जाए तो विराट ने सलामी बल्लेबाज़ के रूप में ही आईपीएल 2024 में सर्वाधिक रन बनाया औऱ ऑरेंज कैप को भी अपने नाम किया.
- ऐसे में वे मैनेजमेंट की पहली पसंद हो सकते हैं. वहीं चहल की जगह कुलदीप को मौका दिया जाएगा. अभ्यास मैच में भी रोहित ने चहल की जगह कुलदीप पर भरोसा जताया था.
ऐसा रहा दोनों का हालिया प्रदर्शन
- यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल 2024 के शुरुआती मैच में खराब बल्लेबज़ी की. लेकिन बाद में उन्होंने कुछ मुकाबलों में अच्छा इंटेट दिखाकर वापसी की, जिसकी वजह से उन्हें विश्व कप के लिए चुना गया.
- उन्होंने इस सीज़न 15 मैच में 31.07 की औसत के साथ 435 रनों को अपने नाम किया, जिसमें 1 शतक के अलावा 1 अर्धशतक शामिल है.
- वहीं चहल की बात करें तो उन्होंने टूर्नामेंट में 15 मैच में 18 विकेट चटकाए थे. टूर्नांमेंट के शुरुआती फेज़ में चहल अच्छी गेंदबाज़ी कर रहे थे. लेकिन आखिरी के कुछ मुकाबलों में उनकी ओर से सामान्य गेंदबाज़ी देखनो को मिली.
ये भी पढ़ें: ऋतुराज गायकवाड़ फिर साबित होंगे बदनसीब? जिम्बाब्वे दौरे पर ये खूंखार खिलाड़ी छीन सकता है जगह, रेस में निकला आगे