World Cup 2023: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) अबतक खुशियों के पन्ने से होता हुआ गुजरा है। जिसमें हर एक खिलाड़ी ने किसी ना किसी मोड़ पर जीत में अपना योगदान दिया है। केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 97 रनों की पारी खेली, रोहित ने अफगानिस्तान के खिलाफ शतक ठोका, जसप्रीत बुमराह पाकिस्तान पर कहर बनकर टूटे, विराट कोहली ने बांग्लादेश को रौंदा और अंत में मोहम्मद शमी ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पंजा खोला।
इसके अलावा कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज ने भी अपनी भूमिका निभाई, लेकिन इस बीच एक ऐसा खिलाड़ी भी है जो बिना कुछ किए टीम का हिस्सा बना हुआ है।
टीम इंडिया के लिए मुसीबत बन चुका है ये खिलाड़ी
दरअसल, हम भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की बात कर रहे हैं। नंबर-4 पर बल्लेबाजी करते हुए अभी तक उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में कोई मैच जिताऊ पारी नहीं खेली है। पाकिस्तान के खिलाफ उनके बल्ले से एक फिफ्टी जरूर आई थी, लेकिन इस समय नतीजा महज औपचारिकता बनकर रह गया था।
इसके अलावा वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खाता नहीं खोल पाए और बांग्लादेश, अफगानिस्तान और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ क्रमश: 19, 25 और 33 रन ही बना पाए। लिहाजा 5 मैचों में सिर्फ 1 फिफ्टी वो भी आसान परिस्थिति में नंबर-4 पर उनकी जगह के न्याय करने के लिए काफी नहीं है।
Shreyas Iyer का रिप्लेसमेंट टीम में मौजूद
ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि अगर श्रेयस अय्यर नहीं तो नंबर-4 पर कौन सा खिलाड़ी बल्लेबाजी कर सकता है। तो इसमें ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव के रूप में 2 विकल्प मौजूद है। सूर्यकुमार यादव को बांग्लादेश के खिलाफ मौका दिया गया, लेकिन वो एक दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए।
हालांकि टीम प्रबंधन उन्हें मिडल ऑर्डर नहीं बल्कि निचले क्रम पर बल्लेबाजी करने के लिए उपयुक्त मानता है। ऐसे में ईशान किशन श्रेयस अय्यर की जगह लेने के लिए मुफीद खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। उन्होंने ओपनिंग से लेकर मिडल ऑर्डर में खुद को साबित कर दिखाया है।
World Cup 2023: ईशान किशन ने मिडल ऑर्डर में दिखाया दम
हाल ही में ईशान किशन के वनडे आंकड़े बेहद शानदार है, वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में उन्हें 2 मौके मिले हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वे पहली गेंद पर ही चलते बने थे। लेकिन फिर अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने 47 गेंदों में 47 रन की पारी खेली। इसके अलावा एशिया कप 2023 में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 82 रनों की दमदार पारी खेली थी। आंकड़ों को दरकिनार भी कर दिया जाए तो ईशान किशन के हक में एक और बात ये है कि वो बाएं हाथ के बल्लेबाज होने के नाते टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर में एक नया आयाम लेकर आते हैं।
यह भी पढ़ें - VIDEO: अफगानिस्तान से शर्मनाक हार के बाद बाबर आजम पर भड़के शोएब अख्तर, बोले – “सब इसकी वजह से…”