रोहित शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ प्लेइंग-XI से अपने सबसे बड़े दुश्मन को करेंगे बाहर, पूरे टूर्नामेंट में पिलवाएंगे सिर्फ पानी
Published - 08 Jun 2024, 12:45 PM

Table of Contents
Rohit Sharma: टीम इंडिया वर्ल्ड कप के सबसे बड़े मुकाबले के लिए तैयार है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और पाकिस्तान के बीच मेगा मुकाबला 9 जून यानी कल होने वाला है। दोनों टीमों के बीच यह भिड़ंत भारतीय समयानुसार रात 8 बजे नासाउ क्रिकेट स्टेडियम में होने वाली है।
इस हाई-वोल्टेज मुकाबले के लिए रोहित शर्मा की टीम किन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरेगी, इस पर काफी चर्चा हो रही है। भारत किस प्लेइंग 11 के साथ मैदान में उतरेगा।
यह कल पता चलेगा, लेकिन किसी खिलाड़ी को टीम इंडिया में मौका मिलना काफी मुश्किल है। यह खिलाड़ी सिर्फ इस मैच के लिए ही नहीं बल्कि आने वाले सभी मैचों के लिए बेंच गर्म करता नजर आने वाला है। कौन है यह खिलाड़ी, आइए जानते हैं
Rohit Sharma इस खिलाड़ी को करेंगे बाहर
- आपको बता दें कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम इंडिया में टी20 वर्ल्ड कप के लिए दो विकेटकीपर चुने गए हैं। ऋषभ पंत और संजू सैमसन का चयन हुआ है।
- विकेटकीपर के तौर पर पंत पहली पसंद हैं। हाल ही में उनका शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है।
- आपको बता दें कि पंत ने अब तक दो मैच खेले हैं। पहला अभ्यास मैच बांग्लादेश के खिलाफ था। दूसरा आयरलैंड के खिलाफ।
- बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने अर्धशतक लगाया। आयरलैंड के खिलाफ उन्होंने 37 रनों की नाबाद पारी खेली। यही प्रदर्शन संजू के टीम इंडिया में न चुने जाने की वजह बनने वाला है।
ऋषभ पंत होंगे पहली पसंद
- मालूम हो कि संजू सैमसन पहले से ही टीम इंडिया के विकेटकीपर के लिए पहली पसंद नहीं हैं। ऊपर पंत का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है।
- संजू को जब मौका मिला तो अभ्यास मैच में 1 रन बनाकर आउट हो गए। इन सब बातों के आधार पर कयास लगाए जा रहे हैं कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम में पाकिस्तान के खिलाफ उन्हें मौका मिलना मुश्किल होगा।
- सिर्फ पाकिस्तान के खिलाफ ही नहीं बल्कि संजू को वर्ल्ड कप के दूसरे मैचों में भी टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में जगह बनाने के लिए इंतजार करना होगा।
संजू सैमसन पहले भी हुए नजरअंदाज
- बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब संजू सैमसन को नजरअंदाज किया गया हो। अक्सर उनके साथ ऐसा व्यवहार किया जाता है।
- कई बार उनका चयन टीम इंडिया में नहीं होता। अगर उनका चयन होता भी है तो उन्हें कम मौके मिलते हैं। यही वजह है कि वे अभी तक टीम इंडिया में अपनी स्थायी जगह नहीं बना पाए हैं।
Tagged:
india vs pakistan Rohit Sharma Sanju Samson