अपने करियर का आखिरी मैच खेल रहा है ये भारतीय खिलाड़ी, तीसरा टेस्ट खत्म होते ही रोहित-द्रविड करेंगे संन्यास लेने पर मजबूर

author-image
Nishant Kumar
New Update
अपने करियर का आखिरी मैच खेल रहा है ये भारतीय खिलाड़ी, तीसरा टेस्ट खत्म होते ही Rohit Sharma करेंगे संन्यास लेने पर मजबूर

Rohit Sharma- Rahul Dravid: टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच राजकोट में खेल रही है. इस बीच एक भारतीय खिलाड़ी का करियर दांव पर लग गया है. अधिक संभावना है कि इस खिलाड़ी को भविष्य में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम में जगह बनाना मुश्किल हो जाएगा. खिलाड़ी को मौका न मिलने का कारण खराब प्रदर्शन है. इस वजह से कयास लगाए जा रहे हैं कि कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ को आने वाले मैचों में शायद ही उन्हे मौका दे . आइए आपको बताते हैं कौन है ये खिलाड़ी.

Rohit Sharma- Rahul Dravid इस खिलाड़ी को नहीं देंगे मौका!

Rajat Patidar Rajat Patidar

दरअसल, रोहित शर्मा (Rohit Sharma)और राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) आने वाले मैचों में जिस खिलाड़ी को मौके नहीं देंगे. वह कोई और नहीं बल्कि रजत पाटीदार हैं. आपको बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने पहले बल्लेबाजी की. इसी दौरान जब रजत बैटिंग करने आए. इसलिए कोई बड़ा चमत्कार नहीं दिखा सके. वह सिर्फ 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. अपने डेब्यू मैच में भी वह कुछ खास नहीं कर सके. उस दौरान भी वह पवेलियन से जल्दी निकल गये थे.

पिछले मैच में भी खराब प्रदर्शन रहा

publive-image Rajat Patidar

आपको बता दें कि रजत पाटीदार ने विशाखापत्तनम टेस्ट में 32 और 9 रन की पारी खेली थी. आपको बता दें कि इन दोनों मैचों में रजत के पास खुद को साबित करने का मौका था. लेकिन वह कुछ नहीं कर सके . मालूम हो कि रजत को विराट कोहली और केएल राहुल जैसे दिग्गजों के नहीं होने पर चुना गया था.

अगर उन्होंने इस दौरान वो शानदार खेल दिखाया होता तो रोहित शर्मा (Rohit Sharma)और राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) उनके नाम पर भविष्य में जरूर विचार करते. लेकिन वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके. ऐसे में जब विराट और राहुल वापस लौटेंगे तो रजत का पता अपने आप साफ हो जाएगा.

रजत पाटीदार को सिर्फ सफेद गेंद क्रिकेट में ही आजमाया जा सकता

ऐसी भी संभावना है कि रजत पाटीदार को उनके खराब प्रदर्शन के बाद रेड बॉल क्रिकेट में मौका न मिले. उन्हें सिर्फ सफेद गेंद वाले क्रिकेट में ही आजमाया जाए. गौरतलब हो कि रजत ने अब तक भारत के लिए केवल वनडे में ही डेब्यू किया है. उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ डेब्यू किया था.

इस मैच में उनके बल्ले से सिर्फ 22 रन निकले. टी20 में रजत ने अब तक टीम इंडिया के लिए कोई मैच नहीं खेला है. लेकिन अगर उनके आईपीएल प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने 2022 में आठ मैचों में 55.50 की औसत और 152.75 की स्ट्राइक रेट के साथ 333 रन बनाए थे.

ये भी पढ़ें : टीम इंडिया में श्रेयस अय्यर के शुरू हुए बुरे दिन, BCCI ने कड़े शब्दों में दे डाली चेतावनी

Rahul Dravid team india Rohit Sharma Rajat Patidar