वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत के बाद भी रोहित शर्मा इस खिलाड़ी करेंगे बाहर, फिर कभी नहीं पहन पाएगा भारत की जर्सी

Published - 15 Jul 2023, 07:54 AM

वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत के बाद भी Rohit Sharma इस खिलाड़ी का करियर करेंगे बर्बाद, अगले मैच में बैठेगा...

Rohit Sharma: भारत और वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 2 टेस्ट मैच की खेली जा रही सीरीज़ का पहला मुकाबला डोमिनिका में खेला गया. टीम इंडिया ने इस टेस्ट मैच को बड़े अंतर से जीत लिया और सीरीज़ में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. टीम इंडिया (Team India)के बल्लेबाज़ों के अलावा गेंदबाज़ों ने भी कमाल का प्रदर्शन किया, जिसकी वजह से भारतीय टीम ने पहले टेस्ट मैच को एक पारी और 141 रनों से अपने नाम कर लिया. पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में एक ऐसा खिलाड़ी शामिल था, जिसे रोहित शर्मा *Rohit Sharma) अब दूसरे टेस्ट मैच में मौका नहीं दे सकते हैं.

Rohit Sharma इस खिलाड़ी को कर सकते हैं बाहर

Jaydev Unadkat

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पहले टेस्ट मैच में जयदेव उनादकट को अंतिम एकादश में शामिल किया था. लेकिन अब उनका प्रदर्शन देख ऐसा लग रहा है कि रोहित दूसरे टेस्ट मैच में वे बाहर कर सकते हैं. वह पहले टेस्ट मैच में अपना जलवा नहीं दिखा सके. उम्मीद थी कि जयदेव उनादकट वेस्टइंडीज़ के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अपना कमाल दिखाएंगे, लेकिन वेस्टइंडीज़ के बल्लेबाज़ो ने उन्हें कोई भी मौका नहीं दिया. ऐसे में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) उनकी जगह एक घातक गेंदबाज़ को दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया (Team India) में मौका दे सकते हैं.

जयदेव को नहीं मिला विकेट

Jaydev Unadkat

जयदेव उनादकट इस मैच में विकेट को लिए तरसते नज़र नज़र आए. पहली पारी में उन्हें एक भी विकेट हासिल नहीं हुआ वहीं दूसरी पारी में भी उन्होंने एक भी बल्लेबाज़ों को अपना शिकार नहीं बनाया. पहली पारी में उन्होंने 7 ओवर के स्पेल में 17 रन खर्च किए और 2 मेडन ओवर भी डाला. वहीं दूसरी पारी में रोहित शर्मा ने जयदेव उनादकट से केवल 2 ही ओवर गेंदबाज़ी कराई. रणजी ट्रॉफी में कमाल का प्रदर्शन करने वाला ये गेंदबाज़ वेस्टइंडीज़ के खिलाफ विकेट के लिए तरसता नज़र आया.

इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका

Mukesh Kumar

पहले टेस्ट मैच में शानदार जीत के बाद रोहित शर्मा दूसरे वनडे मैच में जयदेव उनादकट की जगह घातक गेंदबाज़ मुकेश कुमार को टीम इंडिया (Team India) में मौका दे सकते हैं. मुकेश कुमार ने आईपीएल 2023 में कमाल का प्रदर्शन किया था, जिसकी वजह से उन्हें भारतीय टेस्ट टीम में जगह मिली थी. हालांकि मुकेश कुमार ने आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए 10 मैच में 7 विकेट हासिल किया था. लेकिन उन्होंने अपनी स्टीक लाइन लेंथ और तेज़ गति से खासा प्रभावित किया था. ऐसे में रोहित शर्मा उन्हें दूसरे टेस्ट मैच के लिए अंतिम एकादश में शामिल कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Tagged:

team india Rohit Sharma Jaydev Unadkat WI vs IND Mohit Sharma