श्रीलंका सीरीज में चुने गए ये 3 खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से होंगे बाहर, रोहित शर्मा किसी कीमत पर नहीं करेंगे बर्दाश्त
Published - 21 Jul 2024, 09:04 AM

Table of Contents
Rohit Sharma: भारतीय टीम 2 अगस्त से श्रीलंका के खिलाफ 3 मैच की टी-20 सीरीज खेलेगी. सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma)की अगुवाई में मेन इन ब्लू वनडे सीरीज़ खेलेगी. इस सीररीज़ में 3 ऐसे भी खिलाड़ियों को मौका मिला है, जिनका हालिया प्रदर्शन खासा नहीं रहा है. माना जा रहा है कि हिटमैन इन 3 खिलाड़ियों को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर कर सकते हैं. श्रीलंका के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी ये खिलाड़ी मेगा इवेंट से नज़रअंदाज़ हो सकते हैं.
रियान पराग
- आईपीएल 2024 में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद रियान पराग को जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली गई पांच मैच की टी-20 सीरीज़ में मौका मिला था. लेकिन वो खासा प्रभावित नहीं कर सके थे.
- इस सीरीज़ में रियान का बल्ला नहीं चला. इसके बाद भी श्रीलंका दौरे के लिए पराग को वनडे सीरीज़ का हिस्सा बनाया गया. सीनियर खिलाड़ियों के साथ पराग का वनडे टीम में चुना जाना बड़ी बात है.
- हालांकि रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पराग को नज़रअंदाज़ कर सकते हैं. उनकी जगह पर अनुभवी खिलाड़ियों को मौका मिलने की उम्मीद है. पराग ने आईपीएल 2024 में 16 मैच की 14 पारियों में 573 रन बनाए थे. इसके अलावा ज़िम्बाब्वे के खिलाफ 3 मैच की 2 पारियों में 24 रन बनाए थे.
शिवम दुबे
- विश्व कप 2024 के बाद शिवम दुबे को भारतीय टीम में लगातार मौका दिया जा रहा है. दुबे ने टी-20 विश्व कप 2024 में अपने बल्ले से कई शानदार पारियां खेली थी. इसके बाद उन्हें ज़िम्बाब्वे दौरे पर भी खेलने का मौका मिला.
- लेकिन इस सीरीज़ में उन्हें केवल 1 ही मैच में बल्लेबाज़ी करने का मौका मिला, जिसमे उन्होंने 24 रन बनाए थे. हालांकि इसके बाद अब उन्हें श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में भी शामिल किया गया है.
- दुबे का वनडे में आंकड़ा निराशजनक रहा है. उन्होंने अब तक खेले गए 1 मैच में केवल 9 रन बनाए हैं., हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma), दुबे को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं. दुबे टी-20 के अच्छे खिलाड़ी हैं. लेकिव वनडे में उनका आंकड़ा खास नहीं रहा है.
वाशिंगटन सुंदर
- वाशिंगटन सुंदर को भी श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली 3 मैच की वनडे सीरीज़ में मौका दिया गया है. सुदर ने हाल ही में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैच की टी-20 सीरीज़ में भारत का प्रतिनिधित्व किया. उन्होंने 5 मैच में 8 विकेट झटके.
- हालांकि वनडे प्रारूप में सुंदर का आंकड़ा काफी निराशजनक है. उन्होंने अब तक खेले गए 19 वनडे मैच में 18 विकेट और 265 रनों को अपने नाम किया है.
- ऐसे में आगामी चैपियंस ट्रॉफी 2025 में रोहित शर्मा (Rohit Sharma), सुंदर को नज़रअंदाज़ कर सकते हैं. सुंदर की जगह पर रवींद्र जडेजा को मौका दिया जाएगा, जो बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी में भारत के लिए पिछले कई सालों से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में छोटे युवराज सिंह को मिलेगा मौका, हार्दिक पंड्या ने बर्बाद करने में नहीं छोड़ी कोई कसर
Tagged:
Shivam Dube Washington Sundar Rohit Sharma team india Riyan Parag