रोहित शर्मा इस दिन टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ने का करेंगे ऐलान, 29 साल का ये खिलाड़ी संभालेगा भारत की कमान

author-image
Nishant Kumar
New Update
Rohit Sharma may leave the captaincy of Team India after World Cup 2023

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit sharma) इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रनों और शतकों की झड़ी लगा दी है. हालांकि रोहित शर्मा कप्तानी में बुरी तरह फेल हुए हैं. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने 2022 एशिया कप, टी20 वर्ल्ड कप और 2023 आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की ट्रॉफी जीतने का मौका गंवा दिया. अब इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने भारत के भावी कप्तान को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है. इसके बाद से ही रोहित के कप्तानी छोड़ने की अटकलें लगाई जा रही हैं. आइए आपको बताते हैं कि रोहित शर्मा कब भारतीय टीम की कप्तानी छोड़ सकते हैं..

Rohit Sharma वर्ल्ड कप 2023 को कड़ी परीक्षा माना जा रहा

publive-image

आपको बता दें कि भारतीय टीम अगले महीने रोहित शर्मा (rohit sharma) की कप्तानी में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट, वनडे और टी20 मैचों की सीरीज खेलने वाली है. इसके बाद भारतीय टीम एशिया कप की तैयारी में जुट जाएगी. इसके बाद वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन होगा. ऐसे में इन दोनों टूर्नामेंट में रोहित शर्मा की कप्तानी की कड़ी परीक्षा हो सकती है. बता दें कि यह विश्व कप रोहित शर्मा के लिए बतौर कप्तान आखिरी विश्व कप हो सकता है.

बतौर कप्तान रोहित शर्मा का यह आखिरी विश्व कप हो सकता है

Rohit sharma

ऐसा इसलिए माना जा रहा है क्योंकि रोहित शर्मा (rohit sharma) अब 36 साल के हो गए हैं. उम्र के लिहाज से वह शायद अगला विश्व कप नहीं खेल पाएंगे. 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा. यानी बतौर कप्तान ये शर्मा का आखिरी वर्ल्ड कप होगा. साथ ही वह इस टूर्नामेंट में आखिरी बार भारत की कप्तानी करते नजर आ सकते हैं.

हार्दिक पंड्या को भारत का कप्तान बनाया जा सकता है

rohit sharma , team india , test series , west indies cricket team , IND VS WI

ऐसे में माना जा रहा है कि रोहित शर्मा (rohit sharma) के बाद हार्दिक पंड्या को भारतीय टीम की सीमित ओवरों की कप्तानी मिल सकती है. हाल ही में रवि शास्त्री ने हार्दिक पंड्या को भारतीय टीम का भविष्य का कप्तान भी बताया था. आपको बता दें कि भारतीय टीम के कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है. रोहित की कप्तानी में भारत को टी20 वर्ल्ड कप में हार का सामना करना पड़ा था. इसके अलावा टीम हाल ही में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी हार गई थी.

हार्दिक पंड्या की कप्तानी

इसके अलावा बात करें हार्दिक पंड्या की तो उन्होंने अब तक 6 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की है और उन्हें एक भी बार हार का सामना नहीं करना पड़ा है. आपको बता दें कि आईपीएल 2022 में गुजरात को चैंपियन बनाने के बाद से हार्दिक पंड्या ने अपनी एक अलग पहचान बना ली है. फिर हार्दिक ने गुजरात को आईपीएल 2023 में फाइनल तक पहुंचाया. अब तब से हर कोई हार्दिक को भविष्य के कप्तान के रूप में देख रहा है.

ये भी पढ़ें: SL vs OMN Dream11 Prediction in Hindi, Fantasy Cricket Tips, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team – ICC Cricket World Cup Qualifier, 2023

team india Rohit Sharma indian cricket team hardik pandya World Cup 2023