New Update
Rohit Sharma: 30 अप्रैल को अजीत अगरकर ने 2 जून से शुरू हो रहे विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम के 15 सदस्यीय दल का ऐलान किया. जिसमें कई युवा खिलाड़ियों के अलावा सीनियर खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. टी-20 में भारतीय टीम रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में विश्व कप में भाग लेने के लिए कमर कस चुकी है. माना जा रहा है कि मेगा इवेंट से पहले टीम इंडिया में एक बदलाव हो सकता है. इस फ्लॉप खिलाड़ी का पत्ता साफ हो सकता है.
Rohit Sharma कर सकते हैं बड़ा बदलाव
- विश्व कप 2024 के लिए बाएं हाथ के ऑलराउंडर शिवम दुबे को भी अंतिम 15 में मौका मिला है. लेकिन उन्होंने अपने हालिया प्रदर्शन से खासा निऱाश किया है.
- सीएसके के लिए शुरुआती कुछ मैचों में कमाल की पारी खेलने वाले दुबे ने आईपीएल के अपने आखिरी मुकाबले में निराश किया है. ऐसे में उन्हें विश्व कप के स्क्वाड से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.
- दुबे की आखिरी पांच पारी बेहद ही खराब रही है. उन्होंने अपने आखिरी पांच मुकाबले में 7,18,21,0 और 0 रन बनाए हैं. ऐसे में उनका पत्ता टी-20 विश्व कप से साफ हो सकता है.
इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका
- अगर दुबे टी-20 विश्व कप से बाहर होते हैं तो उनकी जगह पर पंजाब किंग्स के धाकड़ बल्लेबाज़ शशांक सिंह को मौका मिलने की उम्मीद है.
- पंजाब ने उन्हें 20 लाख खर्च कर आईपीएल 2024 ऑक्शन में अपने दल का हिस्सा बनाया था. लेकिन तब शायद उन्हें मालूम नहीं था कि वे छोटा पैकेट बड़ा धमाका साबित होंगे. लेकिन शशांक ने अपने खेल से इस सीज़न सभी को प्रभावित कर लिया.
- उन्होंने अपने दम पर पंजाब को कई मुकाबले जीताए हैं. ऐसे में अगर दुबे किसी कारण टीम इंडिया से बाहर होते हैं तो शशांक को मौका मिल सकता है.
ऐसा रहा है प्रदर्शन
- शशांक सिंह ने 14 मैच में कमाल का प्रदर्शन किया है. उन्होंने 14 मैच में 44.25 की औसत के साथ 354 रनों को अपने नाम किया है, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल हैं.
- खास बात ये रही कि उन्होंने 164.65 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की है और खास कर विरोधी टीम के गेंदबाज़ों को होश उड़ाए हैं.
ये भी पढ़ें: तूफानी फिफ्टी जड़ते ही अभिषेक शर्मा ने अपनी बहन के लिए खास सेलिब्रेशन, VIDEO देख आपका भी भर आएगा दिल