New Update
Rohit Sharma: टी-20 विश्व कप 2024 में शामिल होने के लिए भारतीय खिलाड़ी आईपीएल 2024 में अपना बेस्ट प्रदर्शन देने का प्रयास कर रहे हैं. आईपीएल के ही प्रदर्शन को देखते हुए टी-20 विश्व कप में शामिल होने का आधार माना जा रहा है. आने वाले मेगा इवेंट में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के कंधो पर होने वाली है. ऐसे में रोहित के करीबी खिलाड़ी को विश्व कप के स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है. ये खिलाड़ी 1 साल पहले बल्ला भी पकड़ने के काबिल नहीं था. कौन है वो खिलाड़ी आईए जानते हैं.
Rohit Sharma के साथी खिलाड़ी की एंट्री!
- माना जा रहा है कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज़ टी-20 विश्व कप 2024 में मौका मिल सकता है. पंत आईपीएल 2023 में अनफिट होने की वजह से हिस्सा नहीं ले पाए थे.
- उनका दिसंबर 2022 में कार एक्सीडेंट हो गया था. वे एक साल पहले ढंग से खड़े होने के भी काबिल नहीं थे. हालांकि आईपीएल 2024 के ज़रिए वे अब वापसी कर चुके हैं और शानदार प्रदर्शन भी कर रहे हैं.
- ऐसे में रोहित शर्मा उन्हें टी-20 विश्व कप 2024 में भारतीय दल का हिस्सा बना सकते हैं.
दोनों साझा करते हैं अच्छी दोस्ती
- रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और ऋषभ पंत एक दूसरे के साथ खास बॉन्ड साझा करते हैं. रविवार 7 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था.
- इस मैच में पंत और रोहित का यारान देखनो को मिला था. दोनों कई दिनों बाद एक दूसरे से मिले थे. इस दौरान पंत और हिटमैन ने एक दूसरे को गले लगया था, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था.
शानदार फॉर्म में ऋषभ पंत
- लगभग 14 महीने क्रिकेट के एक्शन से दूर रहे विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत (Rishabh Pant)आईपीएल 2024 में शानदार वापसी कर चुके हैं. पंत इस सीज़न अब तक खेले गए 5 मैच में 2 अर्धशतक जमा चुके हैं.
- पंजाब के खिलाफ पहले मुकाबले में उन्होंने 18 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद दूसरे मैच में उन्होंने 28 और तीसरे मैच में सीएसके के खिलाफ 51 रन, जबकि चौथे मुकाबले में उन्होंने केकेआर के खिलाफ भी 51 रन जड़े थे.
- वहीं मुंबई के खिलाफ पांचवे मुकाबले में पंत 1 रन ही बना सके थे. उनके हालिया प्रदर्शन को देखते हुए टी-2- विश्व कप 2024 में शामिल होने की संभावनाएं और खिलाड़ियों से अत्याधिक है.
- मेगा इवेंट में अपनी जगह पक्की करने के लिए उन्हें कुछ उत्कृष्ट प्रदर्शन करना होगा.
ये भी पढ़ें: ब्रेकिंग: मयंक यादव ने LSG की उम्मीदों को किया चकनाचूर, IPL 2024 के 2 मैच में जलवा दिखाकर हुए बाहर