रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद टीम इंडिया का अगला टी20 कप्तान कौन होगा? ये सवाल इस समय भारतीय क्रिकेट में सबसे बड़ा बना हुआ है। रेस में सबसे आगे अबतक हार्दिक पंड्या का नाम था, लेकिन गौतम गंभीर के हेडकोच बनने के बाद चीजें बदली हुई नजर आ रही है। खबर ये है कि ऑल राउंडर ही अगले टी20 कप्तान होंगे ये तय नहीं है। चयन समिति के सदस्य रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के करीबी को ये जिम्मेदारी सौंप सकते हैं, जो मुंबई इंडियंस का भी हिस्सा है।
Rohit Sharma के बाद कप्तानी पर बवाल
- 27 जुलाई से भारत बनाम श्रीलंका टी20 सीरीज का आगाज होने वाला है। इससे पहले नए टी20 कप्तान का ऐलान किया जाना है, पहले माना जा रहा था कि हार्दिक को ये जिम्मेदारी मिलना तय है।
- लेकिन अब बात में पेंच फंस चुका है। इंडियन एक्सप्रेस के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार चयनकर्ता पंड्या को कप्तान बनाने के हक में नहीं है।
- क्योंकि वो लगातार चोटिल होते रहे हैं, उनकी जगह सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का नाम सामने आया है। बीसीसीआई सूत्र ने कहा,
-
ये काफी गंभीर मामला है, हार्दिक और सूर्या के बीच किसे कप्तान बनाया जाए ये चर्चा दोनों छोर से जारी है। फिलहाल कोई भी 1 मत नहीं हो पा रहा है।
-
पंड्या की फिटनेस बड़ी चिंता का विषय है, लेकिन उन्होंने जिस तरह टी20 वर्ल्ड कप जिताने में बड़ी भूमिका निभाई है उसे भी नकारा नहीं जा सकता है।
-
दूसरी ओर सूर्या की कप्तानी को लेकर खिलाड़ियों से बात की गई तो उन्होंने भी यादव की जमकर तारीफ की है।
हार्दिक इस वजह से पिछड़े
- रोहिय शर्मा (Rohit Sharma) की गैर मौजूदगी में हार्दिक पंड्या ही कप्तानी के सबसे बड़े विकल्प थे।
- टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी उन्हीं का कप्तान बनना लगभग तय था, लेकिन वर्ल्ड कप 2023 में उनकी चोट ने चयनकर्ता को सोचने पर मजबूर कर दिया था।
- जिसके बाद 14 फरवरी 2024 को बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ऐलान कर दिया था कि शर्मा ही कप्तान होंगे।
- वैसे भी साल 2021 के बाद से ही हार्दिक (Hardik Pandya) की चोट का मसला काफी बड़ा साबित हो रहा है।
- उन्हें लंबे फॉर्मेट में खेलते हुए भी इसी कारण नहीं देखा जाता है।
सूर्या और हार्दिक की तुलना
- हार्दिक और सूर्या के बीच बतौर कप्तान तुलना की जाए तो ऑल राउंडर को 3 साल आईपीएल में कप्तानी करने का अनुभव है। जिसमें से 2 फाइनल खेला और 1 जीता भी है।
- भारत के लिए उन्होंने 16 मैचों की कप्तानी की है। जिसमें से 10 में जीत हासिल हुई है, दूसरी ओर सूर्यकुमार यादव को हार्दिक के चोटिल होने के बाद ही कप्तानी का मौका मिला था।
- उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कप्तानी की। 7 मैचों में उन्होंने 5 जिताए हैं।
- ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि दोनों ही कप्तानी के सबसे बड़े दावेदार है, लेकिन संभावना है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की गद्दी अब सूर्यकुमार यादव के हाथ लग जाए।
यह भी पढ़ें - केएल राहुल की होने जा रही है LSG से छुट्टी, 1 सीजन में 4 बार शून्य पर OUT होने वाला बना कप्तान