Rohit Sharma: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच दूसरा टेस्ट शुक्रवार को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टेस्ट हारने के बाद इंग्लिश के खिलाफ अपनी रणनीतियों में बदलाव करते हुए मास्टर स्ट्रोक्स खेल सकते हैं. हैटमैन के सामने चुनौती होगी कि वह गोरों को अपने जाल में कैसे फंसाए? ऐसे में वह अपने 2 बड़े 'ब्रह्मास्त्र' का इस्तेमाल कर सकते हैं जो घरेलू क्रिकेट में दनादन रन बनाकर आ रहे हैं. इन दोनों खिलाड़ियों को एकादश में डेब्यू करने का मौका मिलता है तो इंग्लैंड की टीम मुश्किल में पड़ सकती है!
Rohit Sharma खेल सकते हैं मास्टर स्ट्रोक
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) शानदार कप्तानी करने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने वनडे विश्व कप में लगातार 10 मुकाबले जीतकर कमाल कर दिया था. पिछली टेस्ट सीरीज में साउथ अफ्रीका का धूल चटाई थी, हालांकि हैदराबाद में इंग्लैंड की टीम हिटमैन के चुंगल से बच निकली.
लेकिन, वह दूसरे टेस्ट में इंग्लिश टीम को अपने जाल में फंसाने के लिए मास्टर स्ट्रोक खेल सकते हैं. इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ शतकीय पारी खेलकर आ रहे सफराज खान और रजत पाटीदार को स्क्वाड में शामिल किया गया है. दोनों प्लेयर्स घरेलू क्रिकेट में बड़ी-बड़ी पारियां खेली. आखिरकार सवाल यह कि दूसरे दूसरे टेस्ट में डेब्यू होगा?
इन दो प्लेयर्स के डेब्यू पर होगी सबकी नजर
सफराज खान और रजत पाटीदार के डेब्यू को लेकर अटकलों का बाजार पूरी तरह से गरमाया हुआ हैं. माना जा रहा हैं रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इन दोनों प्लेयर्स को एकादश में शामिल कर सकते हैं. दरअसल एक बल्लेबाज तो केएल राहुल की जगह ले सकता है क्योंकि वह टीम का हिस्सा नहीं हैं.
जबकि शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर बुरी फॉर्म से जूझ रहे हैं. पिछली 10 पारियों में अय्यर-गिल ने दोयम दर्जे का क्रिकेट खेला है. ऐसे में टीम मैनेजमेंट इन प्लेयर को बाहर कर डेब्यूटेंट को को आजमा सकता है. फैंस लंबे समय से रजत पाटीदार और सफराज खान के डेब्यू का इंतजार कर रहे हैं. उनका यह इंतजार विशाखापट्टन में खत्म हो सकता है.