डेब्यू टेस्ट में ही भारत को जिताने वाले विकेटकीपर को रोहित शर्मा नहीं देंगे मौका, 33 टेस्ट खेलने वाला बल्लेबाज करेगा रिप्लेस
By Alsaba Zaya
Published - 13 Aug 2024, 11:24 AM

Table of Contents
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में इन दिनों कई खिलाड़ियों को मौके दिए जा रहे हैं, जबकि कई खिलाड़ी नज़रअंदाज़ भी हो रहे हैं. हाल ही के दिनों में देखा गया है कि आईपीएल और घरेलू टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को टीम इंडिया की ओर से डेब्यू करने का मौका मिला है.
हालांकि आगामी सीरीज़ में रोहित शर्मा एक खिलाड़ी को टीम इंडिया से बाहर कर सकते हैं, जिसने अपने डेब्यू ही मैच में भारत को जीत दिलाई थी. इस खिलाड़ी की जगह रोहित 33 टेस्ट मैच खेलने वाले अनुभवी खिलाड़ी को मौका दे सकते हैं.
Rohit Sharma काट सकते हैं पत्ता
- भारत और बांग्लादेश के बीच आगामी 2 टेस्ट मैच की सीरीज़ के लिए रोहित शर्मा(Rohit Sharma), ध्रुव जुरेल का पत्ता काट सकते हैं.
- दरअसल जुरेल को साल 2024 की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ के लिए मौका दिया था.
- उन्होंने अपने डेब्यू ही मैच में भारत के लिए 104 गेंद में 46 रनों की शानदार पारी खेली थी और भारतीय टीम की जीत में अहम योगदान निभाया था. इसके बावजूद जुरेल का पत्ता टीम इंडिया से साफ हो सकता है.
इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका
- 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैच की टेस्ट सीरीज़ के लिए रोहित शर्मा जुरेल की जगह पर ऋषभ पंत पर भरोसा जता सकते हैं.
- दरअसल जब भारतीय टेस्ट टीम में जुरेल को मौका मिला तब ऋषभ पंत इंजरी के कारण टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे. हालांकि अब वो टीम इंडिया में अपनी वापसी को सुनिश्चित कर चुके हैं.
- ऐसे में रोहित अब जुरेल की जगह पंत को मौका देंगे. पंत के पास भारत के लिए तीनों ही प्रारूप खेलने का अच्छा अनुभव है.
ऐसा रहा है दोनों का प्रदर्शन
- भारत के लिए हाल ही में जुरेल को 2 मैच खेलने का मौका मिला था. उन्हें ज़िम्बाब्वे के खिलाफ खेली गई 5 मैच की टी-20 सीरीज़ में मौका मिला. लेकिन वो खासा प्रभावित नहीं कर सके.
- उन्होंने 1 पारी में 6 रन बनाए, जबकि पंत शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने हाल ही में टी-20 विश्व कप में शानदार खेल दिखाया, जबकि श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के पहले मैच में 49 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली.
ये भी पढ़ें: रोहित-विराट की एक साथ छुट्टी करने का दम रखता है ये खिलाड़ी, ओपन से नंबर-7 तक करता है बल्लेबाजी, संभालता है कप्तानी