घर में ही टीम इंडिया की लुटिया डुबा देंगे ये 3 खिलाड़ी, अगले ही मैच से रोहित शर्मा निकालेंगे बाहर

author-image
Pankaj Kumar
New Update
rohit sharma may exclude shreyas iyer ks bharat and mukesh kumar from last 3 test against england

Rohit Sharma: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के पहले 2 मैचों में 1 इंग्लैंड ने तो दूसरा भारत ने जीता है. इस तरह सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. सीरीज को जीतने के लिए अगले 3 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम को तगड़ा प्रदर्शन करना होगा. अगले 3 टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया की घोषणा भी जल्द होने वाली है. संभावना है कि पहले 2 टेस्ट में खराब प्रदर्शन करने वाले 3 खिलाड़ियों को कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं. आईए जानते हैं उन तीनों खिलाड़ियों के बारे में...

श्रेयस अय्यर

Shreyas Iyer Shreyas Iyer

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के पहले दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का चयन काफी हैरानी भरा था. इसकी वजह थी टेस्ट फॉर्मेट में लंबे समय से चला आर रहा उनका निराशाजनक प्रदर्शन था. टीम मैनेजमेंट को शायद उम्मीद थी कि साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज में फ्लॉप रहे अय्यर इंग्लैंड के खिलाफ अपनी जमीन पर अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे लेकिन उनका निराशाजनक प्रदर्शन जारी है और 2 टेस्ट की 4 पारियों में 104 रन बना सके हैं जिसमें एक भी अर्धशतक नहीं है. अय्यर ने 13 पारी पहले टेस्ट में अर्धशतक लगाया था. इतने मौके के बावजूद फ्लॉप रहे इस खिलाड़ी को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अगले तीन टेस्ट मैचों से बाहर कर सकते हैं. उन्हें रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए भेजा जा सकता है.

केएस भरत

KS Bharat KS Bharat

टेस्ट फॉर्मेट में ऋषभ पंत की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज के रुप में खिलाए जा रहे केएस भरत (KS Bharat) टीम के लिए बोझ साबित हुए हैं. उनकी विकेटकीपिंग तो खराब है ही बल्लेबाजी में वे सुपर फ्लॉप साबित हुए हैं. 7 टेस्ट की 12 पारियों में बिना किसी अर्धशतक के 221 रन बनाने वाले और पिछले 2 टेस्ट की 4 पारियों में 92 रन बनाए हैं. उनकी खराब बल्लेबाजी ने मध्यक्रम को कमजोर कर दिया है. इसी वजह से अगले तीन टेस्ट से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) उन्हें भी ड्रॉप कर सकते हैं.

मुकेश कुमार

Mukesh Kumar Mukesh Kumar

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट में असरहीन रहे मोहम्मद सिराज की जगह प्लेइंग XI में मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) को मौका दिया था. लेकिन, मुकेश भी इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए मुश्किल नहीं पैदा कर सके. वे महंगे साबित हुए जिस वजह से उनसे बहुत कम गेंदबाजी कराई गई. पूरे टेस्ट में वे 12 ओवर की गेंदबाजी कर सके और 70 रन लुटाने के बाद सिर्फ 1 विकेट निकालने में कामयाब रहे. इस निराशाजनक प्रदर्शन के बाद उन्हें सीरीज के आखिरी 3 टेस्ट से ड्रॉप किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- IPL 2024 से पहले ही एमएस धोनी ने फैंस को दी खुशखबरी, प्रैक्टिस में बहाया जमकर पसीना, लगाए बड़े-बड़े शॉट

ये भी पढे़ं- एयरपोर्ट के इस शख्स से हुआ रोहित शर्मा को प्यार, लाल गुलाब देकर किया प्रपोज, VIDEO वायरल

Rohit Sharma shreyas iyer Ind vs Eng KS Bharat Mukesh Kumar