Hardik Pandya की चोट का इस खिलाड़ी को भी हुआ दर्द, अब हर हाल में प्लेइंग-XI से बाहर निकाल देंगे Rohit Sharma
Hardik Pandya की चोट का इस खिलाड़ी को भी हुआ दर्द, अब हर हाल में प्लेइंग-XI से बाहर निकाल देंगे Rohit Sharma

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए विश्व कप 2023 अब तक बेहतरीन गुजरा है. वे खुद भी फॉर्म में हैं और टीम को अच्छी शुरुआत दे रहे हैं तो वहीं टीम भी अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं. सभी खिलाड़ी टीम में अपने रोल को भलि भांति समझते हुए अपना काम बखूबी निभा रहे हैं और टीम की जीत में अपनी भूमिका निभा रहे हैं. यही वजह है कि भारत ने अपने सभी 4 मैच अबतक जीते हैं. बांग्लादेश के खिलाफ मैच में भारत को एक बड़ा झटका लगा.

हार्दिक पांड्या अगले मैच से बाहर

Hardik Pandya
Hardik Pandya

बांग्लादेश के खिलाफ मैच में अपनी ही गेंद पर फिल्डिंग के दौरान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इंजर्ड हो गए. उनके टखने में चोट हैं और इस वजह से वे लगभग 1 सप्ताह के लिए क्रिकेट से बाहर हो गए हैं. 22 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मैच में हार्दिक नहीं खेलेंगे. रिपोर्टों के मुताबिक हार्दिक 29 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मैच से वापसी कर सकते हैं. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए ये राहत भरी खबर है.

ये खिलाड़ी हो सकता है बाहर

Shardul Thakur
Shardul Thakur

हार्दिक पांड्या तो इंजरी की वजह न्यूजीलैंड के खिलाफ नहीं खेलेंगे लेकिन कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को भी न्यूजीलैंड के खिलाफ प्लेइंग XI से बाहर रह सकते हैं. शार्दुल बांग्लादेश के खिलाफ काफी महंगे साबित हुए थे. इसलिए उन्हें अगले मैच की प्लेइंग XI से बाहर किया जा सकता है.

ये दो खिलाड़ी बना सकते हैं जगह

Mohammed Shami

हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर की जगह रोहित शर्मा (Rohit Sharma) सूर्यकुमार यादव और मोहम्मद शमी को मौका दे सकते हैं. सूर्यकुमार और शमी दोनों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था और इस विश्व कप अपनी बारी की बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.  संभव है न्यूजीलैंड के खिलाफ उनका इंतजार समाप्त हो जाए. धर्मशाला की स्विंग कंडिशन में मोहम्मद शमी भारत के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें- “और इन्हें कश्मीर चाहिए”, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खराब फील्डिंग पर ट्रोल हुई पाकिस्तान टीम, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़