Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए आने वाला डेढ़ महीना काफी अहम रहने वाला है. रोहित के पास इतिहास रचने का मौका है जिसे वे गंवाना नहीं चाहेंगे. बता दें कि अगर टीम इंडिया विश्व कप 2023 जीतने में सफल रहती है तो विश्व कप जीतने वाले रोहित कपिल देव और एमएस धोनी के बाद तीसरे भारतीय कप्तान बन जाएंगे. हालांकि कप्तान को इसके लिए एक खिलाड़ी को विश्वास में लेना होगा.
इस खिलाड़ी को देना होगा मौका
विश्व कप 2023 के लिए टीम इंडिया में आर अश्विन (R Ashwin) को शामिल किया गया है. इसके पीछे रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का बड़ा हाथ माना जा रहा है. रोहित ने टीम की अंतिम रुप से घोषणा के पहले कहा भी था कि वे अश्विन के साथ संपर्क में हैं . ऐसे में टीम में शामिल कराने के बाद प्लेइंग XI में भी इस ऑफ स्पिनर को मौका देना होगा.
Rohit Sharma के सामने है मुश्किल
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने निश्चित रुप से आर अश्विन को विश्व कप की टीम में शामिल कराने में बड़ी भूमिका निभाई लेकिन उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप के पहले मैच की प्लेइंग XI में शामिल करना उनके लिए चुनौती है. दरअसल, रवींद्र जडेजा जो बेहतरीन बैटिंग, बॉलिंग के साथ फिल्डिंग भी करते हैं, वो टीम में होंगे. साथ ही कुलदीप यादव का भी खेलना तय है. ऐसे में दो स्पिनर के बाद तीसरे स्पिनर के रुप में अश्विन का प्लेइंग XI में शामिल होना मुश्किल है.
कमाल कर सकते हैं अश्विन
आर अश्विन (R Ashwin) का नाम दुनिया के श्रेष्ठ स्पिनर्स में लिया जाता है. वे चेन्नई में टीम इंडिया के लिए कमाल कर सकते हैं. अश्विन को टर्निंग ट्रैक पसंद हैं. चेन्नई की पिच स्पिनर्स को मदद देती है. अश्विन का यह होम ग्राउंड भी है. अंतराष्ट्रीय मैच से लेकर IPL तक में इस पिच पर गेंदबाजी का उनका लंबा अनुभव है जो भारत के काम आ सकता है. ऐसे में अश्विन को मौका मिलता है तो वे अकेले दम मैच भारत के नाम कर सकते हैं.
विश्व कप के लिए अहम
115 वनडे मैचों में 155 विकेट ले चुके आर अश्विन (R Ashwin) ने भारत में 44 मैचों में 69 विकेट लिए हैं इस दौरान उनकी इकोनॉमी 5.07 रही है. ये आंकड़े बताते हैं कि वे विश्व कप में भारत के कितने अहम हो सकते हैं. साथ ही निचले क्रम के वे बेहतरीन बल्लेबाज भी हैं और पारी को संभालने के साथ ही तेजी से रन भी बना सकते हैं. ये भी टीम के लिए फायदेमंद होगा.
ये भी पढ़ें- वर्ल्ड कप खत्म होते ही अगले दिन संन्यास लेंगे ये 3 भारतीय खिलाड़ी, एक तो वॉर्मअप मैच में ही कर चुका ऐलान