इंग्लैंड का घमंड तोड़ने वाले इस भारतीय खिलाड़ी को मिली अच्छे प्रदर्शन की सजा, टीम इंडिया से रोहित ने किया बाहर

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
team india

बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। 19 सितंबर से दोनों टीमों के बीच पहले मैच का आगाज होगा। बीते रविवार बीसीसीआई ने IND vs BAN सीरीज के लिए भारत की टीम का ऐलान कर दिया है। चयनकर्ताओं ने कुल 16 सदस्यीय टीम (Team India) का चयन किया है, जिसमें कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिला। इस बीच एक खूंखार खिलाड़ी का बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट खेलना मुश्किल नजर आ रहा है। कप्तान रोहित शर्मा उन्हें पूरी सीरीज के लिए बेंच पर बैठा सकते हैं।

रोहित शर्मा इस खूंखार खिलाड़ी को कर सकते हैं Team India से बाहर

  • भारत ने इस साल के शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेली गई थी, जिसमें भारतीय खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन कर फैंस को प्रभावित किया था।
  • इस बीच युवा बल्लेबाज सरफराज खान के बल्ले ने भी आग उगली थी। अंग्रेजी गेंदबाजों की कुटाई कर उन्होंने खूब रन कुटें। उनकी बल्लेबाजी ने टीम मैनेजमेंट और दर्शकों के दिलों पर छाप छोड़ी।
  • सरफराज खान की बल्लेबाजी से प्रभावित होकर भारतीय चयनकर्ताओं ने उन्हें IND vs BAN टेस्ट सीरीज में मौका दिया है। लेकिन अब उनका प्लेइंग इलेवन में जगह बना पाना मुश्किल लग रहा है।

नहीं मिलेगा IND vs BAN टेस्ट सीरीज खेलने का मौका!

  • दरअसल, विराट कोहली की गैरमौजूदगी में सरफराज खान टेस्ट में डेब्यू कर पाए थे। लेकिन IND vs BAN टेस्ट सीरीज में किंग कोहली की वापसी ने उनकी मुश्किलें बढ़ा दी है।
  • विराट कोहली, शुभमन गिल, ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल की मौजूदगी की वजह से सरफराज खान की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं पा रही है, जिसके चलते उन्हें पहले मैच के दौरान बेंच पर बैठना पड़ सकता है।
  • दलीप ट्रॉफी 2024 के पहले राउंड में सरफराज खान का बल्ला खामोश रहा। पहली पारी में उन्होंने नौ रन बनाए, जबकि दूसरी पारी में वह 46 रन बनाकर पवेलीयन लौटे।

इंग्लैंड के खिलाफ मचाई थी धमाल

  • इस प्रदर्शन को देखने के बाद कहा जा रहा है कि रोहित शर्मा उन्हें इस मैच से ड्रॉप कर सकते हैं। हालांकि, इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 50 की औसत से रन बनाए थे।
  • सरफराज खान ने तीन मैच की पांच पारियों में 200 रन जड़े। इस दौरान वह तीन अर्धशतक लगाने में सफल रहे। 26 वर्षीय बल्लेबाज का फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर कमाल का रहा है। 49 फर्स्ट क्लास मैच खेलते हुए उन्होंने 4167 रन बनाए। इसमें 14 शतक और 14 ही अर्धशतक शामिल है।

यह भी पढ़ें: मयंक बने कप्तान तो शुभमन का कटा पत्ता, IND vs BAN टेस्ट सीरीज से पहले टीम में हुए बड़े बदलाव

यह भी पढ़ें: RCB के खिलाड़ी की चमकी किस्मत, टीम इंडिया से आया बुलावा, 26 साल की उम्र में करेगा डेब्यू

team india Ind vs Eng IND vs BAN Sarfaraz Khan IND vs BAN 2024