रोहित शर्मा ने सरेआम उड़ाई सूर्यकुमार यादव की खिल्ली, खुद SKY भी नहीं रोक पाए अपनी हंसी, वायरल हुआ VIDEO

Published - 20 Oct 2022, 07:04 AM

Rohit Sharma

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपनी मस्तमौला अंदाज के लिए जाने जाते हैं। उन्हें अक्सर अपनी टीम के साथियों के साथ मस्ती करते हुए देखा गया है। इसी बीच वह एक बार फिर अपनी टीम के खिलाड़ी के साथ मजाक-मस्ती करते हुए नजर आए। पाकिस्तान के खिलाफ हाइवोल्टेज मुकाबले से पहले हिटमैन धुरंधर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के मजे लेते हुए दिखाई दिए। दिलचस्प बात यह रही कि इस दौरान टीम के अन्य सभी खिलाड़ी वहां मौजूद थे।

Rohit Sharma ने सूर्यकुमार यादव से लिए मजे

Rohit Sharma

दरअसल, इंडियन प्रीमियर लीग की सफल टीम मुंबई इंडियंस ने हाल ही में अपनी आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में कप्तान हिटमैन और टीम इंडिया के अन्य खिलाड़ी नजर आ रहे हैं। शेयर किए गए वीडियो में कप्तान कहते हैं- मैं अब उस खिलाड़ी को फोन पास कर रहा हूं, जिसके पास हर एयरपोर्ट पर अपनी तस्वीर है।

फिर उनके मजे लेते हुए ठीक वैसे ही पोज बनाते हैं जैसे सूर्या अपनी तस्वीर खिंचवाते समय बनाते हैं। रोहित की नकल देख खुद सूर्यकुमार यादव भी जोर-जोर से ठहाके लगाते हुए नजर आए। फ्रेंचाइजी ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन पर किया कि "कैमरा दिखा तो फोटो तो बनता है।" साथ ही उन्होंने लाइक वाले एमोजी का भी इस्तेमाल किया।

Rohit Sharma लेंगे पाकिस्तान से T20 WC 2021 में मिली हार का बदला

Before the clash of IND vs PAK the big pole of Babar Azam's team opened And three weaknesses will be defeated

भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2022 का अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को खेलना है। इस मुकाबले में रोहित शर्मा एंड कंपनी का सामन चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होना है। टी20 विश्वकप में भिड़ने से पहले भारत का सामना बाबर की टीम से एशिया कप 2022 में हुआ था, जहां भारत ने लीग चरण में तो पाक को मात दे दी। लेकिन सुपर-4 के चरण में पाकिस्तान टीम बाजी मार गई। वहीं पिछले साल पड़ोसी मुल्क की टीम ने भारत को 10 विकेट से शिकस्त दी थी। उस समय टीम के कप्तान विराट कोहली थे। अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) उस हार का बदला लेने की कोशिश करेंगे।

Tagged:

indian cricket team team india IND vs PAK Rohit Sharma
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर