विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में रोहित शर्मा के 3 शानदार शतक, जो बन गए हमेशा के लिए यादगार

author-image
पाकस
New Update
rohit sharma

टेस्ट क्रिकेट में मध्यक्रम के बल्लेबाज के रूप में करियर शुरू करने के बाद जब से सलामी बल्लेबाज के रूप में प्रमोट होने के बाद से बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम को हर मौके पर जीत दिलाने वाले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बेहतरीन खिलाड़ी के रूप में खुद को साबित किया है. हाल में खत्म हुई इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन रोहित के रहे.

रोहित शर्मा ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में 11 टेस्ट मैच खेलते हुए 64.37 की औसत के साथ 1030 रन बनाए हैं. जिसमें उनके नाम 4 शतक और 2 अर्धशतक दर्ज हैं. अपने पहले ही टेस्ट मैच में 177 रन बनाने वाले शर्मा जी को बार-बार टीम से बाहर किया जा रहा था. लेकिन, जब उन्हें सलामी बल्लेबाज की भूमिका दी गई. तब उन्होंने प्रबंधन के फैसले के साथ पूरा न्याय किया. आज हम उनके टेस्ट चैम्पियनशिप के उन शतकों की बात करेंगे जो यादगार बन गए.

Rohit Sharma के यादगार बने तीन शतक

1. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 176 रन (2019)

रोहित

2019 में टेस्ट चैम्पियनशिप की शुरुआत हो चुकी थी और उसी की शुरुआत में भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका से भिड़ना पड़ा. अफ्रीका की टीम भारतीय पिचों पर खेलने आई थी. दोनों के बीच पहला मैच विशाखापतनम में खेला गया. जिसमें भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की. Rohit Sharma ने भी एक सलामी बल्लेबाज के तौर पर इस मैच से शुरुआत की.

मैच में रोहित शर्मा ने मयंक अग्रवाल के साथ पहले विकेट के लिए 317 रन की साझेदारी की थी. जिसमें उनके नाम 176 रन थे. रोहित ने 176 रन बनाने के लिए सिर्फ 244 गेंदें लीं. जिसमें 23 चौके और 6 छक्के शामिल रहे. यही नहीं दूसरी पारी में भी उनका यही रूप दिखा जिसमें रोहित ने 149 गेंदों में ही 10 चौके और 7 छक्कों की मदद से 127 रन बना दिए.

2. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 212 रन (2019)

rohit

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2019 में तीन टेस्ट मैच की सीरीज में Rohit Sharma को एक नए ही बल्लेबाज के रूप में देखा जाने लगा. तीसरे और निर्णायक मैच में भी रोहित का अलग ही अंदाज देखने को मिला. टॉस जीतकर बैटिंग करते समय भारतीय टीम के तीन विकेट सिर्फ 39 रन पर ही गिर गए थे. तब रोहित शर्मा (212) और अजिंक्य रहाणे (115) के बीच चौथे विकेट के लिए 267 रन की साझेदारी हुई थी.

Rohit Sharma ने अपने दोहरे शतक के रन के लिए सिर्फ 255 गेंदें ली थीं. जिसमें उनके नाम 28 चौके और 6 छक्के भी शामिल रहे थे. यही नहीं उनका स्ट्राइक रेट भी 83.14 का था. उनकी बल्लेबाजी के कारण दक्षिण अफ़्रीकी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ गई थीं. उनकी पारी के दम पर ही भारत ने अफ्रीका को पारी और 202 रनों से शिकस्त दे दी थी.

3. इंग्लैंड के खिलाफ 161 रन (2021)

rohit sharma

2021 की शुरुआत में इंग्लैंड और भारतीय टीम आमने-सामने थीं. यहां चार टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत में 3-1 से जीत दर्ज कर टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में प्रवेश किया था. चेन्नई की टर्निंग पिच पर भी रोहित शर्मा ने शानदार शतक लगाया था. पिच पूरी तरह से स्पिनरों की सहायक थी. बावजूद इसके शर्मा जी ने 231 गेंदों में 161 रन की पारी खेली थी.

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस पारी के लिए 18 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. यही नहीं उन्होंने अजिंक्य रहाणे (67) के साथ मिलकर 162 रनों की साझेदारी की थी. पहला टेस्ट मैच हारने के बाद भारतीय टीम ने इस दूसरे टेस्ट मैच में जीत दर्ज कर सीरीज में वापसी की थी.

रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम भारत बनाम इंग्लैंड भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2021