बुधवार को खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में रोमांच की सारी हदें पार हो गई. कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की ऐतिहासिक पारी से लेकर टी20 क्रिकेट में इतिहास रचने तक बेंगलुरु में कई यादगार पल देखने को मिले, जिसके बाद अब क्रिकेट फैंस के लिए यह मैच भूल पाना काफी मुश्किल होगा. इसी बीच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने छह ऐसे रिकॉर्ड बनाए, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी. तो चलिए इस रिकॉर्ड में जानते हैं उन छह रिकॉर्ड्स के बारे में जो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक ही मैच में अपने नाम कर लिए हैं.
Rohit Sharma ने एक ही मुकाबले में बनाए ये 6 महारिकॉर्ड
अफगानिस्तान के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बतौर बल्लेबाज़ शानदार प्रदर्शन दिखाया. उन्होंने अपनी बल्लेबाज़ी से गेंदबाज़ो को खूब तंग किया और जमकर रन बटोरें. उन्होंने 29 गेंदों में 121 रन बनाए. इसी के साथ उन्होंने कई महारिकोर्ड भी अपने नाम कर लिए हैं. दरअसल, रोहित शर्मा टी२० क्रिकेट में पांच शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं.
वह इकलौते ऐसे बल्लेबाज़ हैं जिन्होंने 20 ओवर के क्रिकेट में पांच सेंचुरी बनाई है. हालाँकि, सूर्यकुमार यादव और ग्लेन मैक्सवेल के नाम चार-चार शतक है. इसके अलावा रोहित शर्मा टी20 क्रिकेट में 50+ रन बनाने वाले पहले कप्तान हैं. रोहित शर्मा के नाम T20I में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा छक्के हैं. हिटमैन के नाम T20I में किसी भारतीय पुरुष कप्तान द्वारा सर्वाधिक जीत हैं।
Records of Rohit Sharma today:
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 17, 2024
- Most wins by an Indian Men's captain in T20I.
- Most hundreds in T20I.
- Most runs by an Indian Captain in T20I.
- Most 50+ by an Indian Captain in T20I.
- Most sixes as a Captain in T20I.
- Highest score by Indian Captain in T20I. pic.twitter.com/RO8Z6L31i8
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां
Rohit Sharma बने टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज
गौरतलब है की अफगानिस्तान के खिलाफ शतकीय पारी खेलने के बाद रोहित शर्मा के नाम टी२० क्रिकेट में 1752 रन हो गए हैं, जिसके बाद उन्होंने एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है. दरअसल, वह टी२० में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले भारतीय कप्तान हैं. बतौर कप्तान उन्होंने भारत के लिए 1570 से भी ज्यादा रन बना दिए हैं. उन्होंने पूर्व कप्तान विराट कोहली को इस मामले में महज दो रन से पछाड़ा. तीसरे नंबर पर सफल कप्तान एमएस धोनी का नाम मौजूद है.
T20I में भारत के कप्तान के रूप में सर्वाधिक रन
1572* रोहित शर्मा
1570 वि. कोहली
1112 एमएस धोनी
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू