अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने धमाकेदार बल्लेबाज़ी की. बेंगलुरु के मैदान पर अफगानी गेंदबाज़ो की धुनाई कर उन्होंने खूब रन बनाए. उनकी इस पारी की मदद से भारतीय टीम मैच जीतने में कामयाब रहीं. मुकाबला अपने नाम करने के बाद कप्तान रोहित शर्मा काफी खुश नज़र आए. लेकिन इस दौरान उन्होंने टीम के चयन को लेकर बयान दिया. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बताया प्लेइंग इलेवन चुनने में उन्हें चुनौतियों का सामना करना पड़ता है.
15 खिलाड़ियों को खुश रखना मुश्किल है- Rohit Sharma
अफगानिस्तान के खिलाफ मैच जित जाने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक स्पेशल इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया प्लेइंग इलेवन का चयन करना चुनौतीपूर्ण होता है. 15 खिलाड़ियों को भी खुश नहीं रख सकते, क्योंकि जब 11 बनती है तो बाकी के 4 नाराज हो जाते हैं. उन्होंने बताया,
"हमारी नजर में जितने भी 25/30 लड़के हैं सभी को बता रखा है कि हम उनसे क्या चाहते हैं। टी20 वर्ल्ड कप की टीम को लेकर अभी कुछ सोचा नहीं है उसमें काफी टाइम है। लेकिन कुछ खिलाड़ियों को प्रदर्शन के बावजूद बाहर बैठना पड़ सकता है ऐसा मेरे साथ भी हुआ है। कप्तानी करते हुए मैंने ये सीखा है कि आप सबको खुश नहीं रख सकते हो। 15 खिलाड़ियों को भी खुश नहीं रख सकते, क्योंकि जब 11 बनती है तो बाकी के 4 नाराज हो जाते हैं।"
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
Rohit Sharma ने रचा इतिहास
17 जनवरी को एन चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए टी20 मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इतिहास रच दिया है. दरअसल, वह टी20 क्रिकेट में पांच शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. विराट कोहली, शिवम दुबे, यशस्वी जायसवाल, जैसे बल्लेबाज़ों के फ्लॉप होने के बाद रोहित शर्मा ने तूफानी पारी खेली और शानदार सेंचुरी बनाई. उन्होंने 69 गेंदों में 121 रन बनाए. उनकी इस पारी की मदद से ही टीम इंडिया 212 रन बना सकी. हालाँकि, उनका साथ युवा बल्लेबाज़ रिंकू सिंह ने भी दिया. वह 39 गेंदों में 69 रन बनाकर नाबाद रहें.
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां