रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तनी में भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. इंग्लैंड भारत को पहले टेस्ट में हैदराबाद में 26 रनों से धूल चटा दी थी. इसी के साथ टीम इंडिया 1-0 से पीछे चल रही है. इस सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने अपनी प्लेइंग-11 में 3 ऐसे फ्लॉप बल्लेबाजों को शामिल किया. जिनकी भारत को हार का मुंह देखने पड़ सकता है. आइए इस लेख में जानते हैं उन 3 प्लेयर्स के बारे में...
1. शुभमन गिल
इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल शुरुआती 2 मुकाबलों के लिए स्क्वाड़ में शामिल किया गया. लेकिन, गिल ने अभी तक इस सीरीज की 3 पारियों में पूरी तरह से निराश किया. दूसरे टेस्ट में गिल 34 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए.
उन्होंने दूसरी पारी में बड़ी इगिंग नहीं खेली तो कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को हार का सामना करना पड़ सकता है. बता दें कि पहले टेस्ट में भी वह फ्लॉप साबित हुए और 23, 0 रन ही बना सके. शुभमन गिल ने पिछली 10 पारियों में कोई अर्धशतकीय पारी नहीं खेली. इस समय गिल बुरी खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं.
2. श्रेयस अय्यर
इस लिस्ट में दूसरा नाम मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का नाम है. जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ विराट कोहली की गैरमौजूदगी में पूरी तरह से कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को निराश किया. विशाखपट्टनम में अय्यर एक बार फिर रन बानने में संघर्ष करते हुए नजर आए. श्रेयस 59 गेंदों में 27 रन बनाकर आउट हो गए और अपनी बार को बिल्ड नहीं कर सके. जबकि हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट में 35 और 13 रन ही जोड़ सके.
3. श्रीकर भरत
इग्लैंड के खिलाफ केएस भरत को विकेटकीपर के तौर पर भारतीय टीम में शामिल किया. उन्होंने कीपिंग को अच्छी की है. लेकिन उन्हें जिस काम के लिए टीम में मौका मिला वह उस कार्य में बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए. दूसरे टेस्ट की पहली पारी में भरत के पास हीरो बनने का पूरा मौका था.
लेकिन, वह 17 रन बनाकर चलते बने. पहले टेस्ट में 41 और 28 रन ही बना सके. बता दे कि केएस भरत ने इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में 11 पारियां खेली है. जिसमें वह एक भी अर्धशतकीय पारी नहीं खेल सके. ऐसे में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आगामी तीन मुकाबलों में उन्हें बाहर ईशान किशन को मौका दे सकते हैं.