रोहित शर्मा 33 तो कोहली 18 रन, एडिलेड में नहीं चल पाए कोहली-रोहित, सस्ते में लौटे पवेलियन
Published - 19 Oct 2025, 04:24 PM | Updated - 19 Oct 2025, 04:36 PM

Rohit Sharma: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहुंची टीम इंडिया का अभियान वनडे सीरीज में थोड़ा हल्का नजर आ रहा है। क्योंकि पर्थ में खेले जा रहे पहले मैच में टीम का प्रदर्शन अब तक उम्मीदों के मुताबिक नहीं दिखा। बारिश से प्रभावित मैच में निर्धारित 26 ओवर में टीम इंडिया ने 136 रन बनाए हैं। मैच में करीब 7 महीने बाद वापसी कर रहे रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली पूरी तरह रंगत से बाहर दिखे।
आज की ही तरह एक और मुकाबला एडिलेड में हुआ था, जिसमें टीम इंडिया तो जीत गई थी लेकिन हिटमैन रोहित शर्मा (33 रन) और विराट कोहली (18 रन) प्रदर्शन करने में नाकाम रहे थे। ऐसे में वर्तमान सीरीज का अगला मैच एडिलेड में ही खेला जाना है, जिस कारण प्रशंसक रोहित-कोहली के फार्म को लेकर दुविधा में हैं।
एडिलेड में नहीं चल पाए कोहली-रोहित
साल 2011-12 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए कॉमनवेल्थ बैंक सीरीज में भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली एडिलेड वनडे में प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे और एक अहम मुकाबले में सस्ते में आउट हो गए। रोहित सिर्फ 33 रन बना पाए जबकि कोहली 18 रन बनाकर आउट हो गए, जिससे भारत शुरुआती दबाव में आ गया।
दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के अहम मौके ऐसे थे जब टीम को स्थिरता की जरूरत थी। दोनों अनुभवी बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के अनुशासित गेंदबाजी आक्रमण के सामने लय से बाहर दिखे। शुरुआती झटके इस अहम मुकाबले में भारत के लिए भारी साबित हुए।
ये भी पढ़ें- 3 कारण, क्यों Rohit Sharma को अब ODI से भी कर देना चाहिए संन्यास का ऐलान
Rohit Sharma-कोहली फेल लेकिन गंभीर ने दिखाई दृढता
एडिलेड ओवल में खेले इस मैच में मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 269 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था। इस स्कोर को बनाने के बाद, घरेलू टीम ने अपनी लय बनाए रखने की कोशिश की, क्योंकि बल्लेबाजी क्रम ने मजबूत नींव रखी थी।
270 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए, भारत ने सावधानीपूर्वक लक्ष्य का पीछा किया और जरूरत पड़ने पर गति बढ़ा दी। उन्होंने 49.4 ओवर में 270/6 का स्कोर बनाया और सिर्फ दो गेंद शेष रहते 4 विकेट से जीत हासिल की।
इस सोची-समझी रणनीति ने दबाव की परिस्थितियों में ढलने की भारत की क्षमता को दर्शाया, जिसमें गौतम गंभीर ने एंकर का रोल अदा किया और 92 रनों की पारी खेल जीत सुनिश्चित की। लेकिन टीम के दो दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली ने मैच में निराश किया। टीम को जब उनकी जरूरत थी तो एक गलत शॉट मार वो पवेलियन लौट गए।
रोहित-कोहली (Rohit Sharma) की नाकामी के बावजूद महत्वपूर्ण साझेदारियों और स्ट्राइक रोटेशन की चतुराई ने मेहमान भारतीय टीम को मुश्किल हालातों से निपटने में मदद की, खासकर जब ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने बढ़त बनाई। इस मामूली जीत ने भारत के धैर्य और तनावपूर्ण परिस्थितियों में लक्ष्य का पीछा करने की क्षमता को दर्शाया।
एडिलेड में मैच विजेता और निर्णायक मोड़
सबसे प्रभावशाली प्रदर्शन गौतम गंभीर का रहा, जिन्होंने 111 गेंदों पर 92 रनों की संयमित पारी खेलकर लक्ष्य का पीछा करने की लय तय की और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।
शुरुआती मुश्किलों के बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम को स्थिर करने में उनकी पारी अहम रही। ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने कड़ी चुनौती दी थी, लेकिन भारत की बल्लेबाजी की गहराई निर्णायक साबित हुई।
एडिलेड में मिली जीत विदेशी धरती पर, खासकर दबाव में, भारत के दृढ़ संकल्प की याद दिलाती है। यह भविष्य की सीरीज से पहले मनोबल बढ़ाने वाला प्रदर्शन भी रहा और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में लगभग 300 के लक्ष्य का पीछा करने की उनकी क्षमता का प्रदर्शन भी किया।
एडिलेड मैच को संयम, रणनीतिक सूझबूझ और समय पर आक्रामकता के प्रदर्शन के लिए याद किया जाएगा - जो आधुनिक एकदिवसीय क्रिकेट में सफलता के लिए आवश्यक तत्व हैं।
ये भी पढ़ें- अर्जुन तेंदुलकर का सपना साकार, वैभव सूर्यवंशी का भी डेब्यू, अफगानिस्तान टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया आई सामने