"हमको हार के बाद हैरानी नहीं हुई है" पाकिस्तान के खिलाफ़ मिली शर्मनाक शिकस्त के बाद रोहित शर्मा ने दिया अजीबोगरीब बयान

author-image
Shivam Rajvanshi
New Update
"हमको हार के बाद हैरानी नहीं हुई है" पाकिस्तान के खिलाफ़ मिली शर्मनाक शिकस्त के बाद रोहित शर्मा ने दिया अजीबोगरीब बयान

Rohit Sharma: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2022 के सुपर 4 मुकाबले में आखरी गेंद तक जीत के लिए दोनों ही टीमों के बीच कड़ी जंग देखने को मिली लेकिन अंत में सफलता पाकिस्तान के हाथों में मिली. मैच में जीत के हीरो रहे मोहम्मद रिजवान और मोहम्मद नवाज़. दोनों खिलाड़ियों ने तूफानी बल्लेबाज़ी कर टीम की जीत की कहानी लिखी.

भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 181 बड़ा स्कोर बनाया और उम्मीद थी की मैच भी जीत जायेंगे लेकिन पाकिस्तानी बल्लेबाज़ी के सामने भारतीय गेंदबाज़ आज प्रभावहीन दिखे और 5 विकेट से भारतीय टीम को हार झेलनी पड़ी. हार के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों की तारीफ़ के साथ-साथ विराट कोहली  के बारे में बड़ी बात कही है.

उन्होंने हमसे बेहतर क्रिकेट खेला - Rohit Sharma

Rohit Sharma

पाकिस्तान के खिलाफ नजदीकी हार मिलने के बाद रोहित (Rohit Sharma) थोडा निराश नज़र आये. उन्होंने हार के लिए रिजवान और नवाज को जीत के श्रेय देते हुए कहा की उन्होंने काफी अच्छी बल्लेबाज़ी की और भारतीय गेंदबाज़ी पर बात करते हुए कहा की हमको आज काफी कुछ सीखने को मिला.

उन्होंने कहा,

"यह एक काफी दबाव वाला मैच था. पाकिस्तान के खिलाफ हर मैच ऐसा ही होता है. रिजवान और नवाज के बीच शानदार साझेदारी हुई. दोनों ने काफी बेहतरीन बल्लेबाजी की. ऐसे ही किसी गेम में आपका सबसे अच्छा खेल निकलकर बाहर आता है और आज का मैच वैसा ही था. पहले भी वो ऐसा कर चुके है. हमको हार के बाद हैरानी नहीं हुई है. 180 का स्कोर किसी भी पिच के लिए अच्छा होता है लेकिन आज हमें काफी कुछ सीखने को मिला और पता चल की इतने बड़े स्कोर के बचाव के समय हमें क्या सोचना चाहिए."

कोहली की तारीफ़ करते हुए कही ये बड़ी बात

Virat Kohli

मैच में कोहली ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलते हुए टीम के लिए बड़े स्कोर खड़ा करने में अहम योगदान दिया. कोहली का यह लगातार दूसरा अर्धशतक है. ऐसे में पिछले काफी महीनों में फॉर्म पर आलोचना झेलने वाले कोहली को आज कप्तान रोहित का एक बार फिर साथ मिला. रोहित ने कोहली की तारीफ़ करते हुए कहा,

"उनकी फॉर्म शानदार रही है. मैच में एक खिलाड़ी ऐसा चाहिए होता है जो लम्बा खेले वो भी तब जब विकेट गिर रहे हो. उन्हें तेज़ी से बल्लेबाज़ी की. विराट नाजुक समय में रन बना रहे है जो टीम के लिए जरूरी है. हार्दिक और ऋषभ का विकेट भी गलत समय पर गिरा. लेकिन हम थोडा खुलकर खेलने की कोशिश कर रहे है जिसकी वजह से आपको हर बार सफलता नहीं मिलती है."

Rohit Sharma IND vs PAK ind vs pak 2022 Asia Cup 2022