भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अक्सर अपने बेबाक अंदाज़ के लिए जाने जाते हैं. फैंस उनकी हाज़िर जवाबी को भी पसंद करते हैं. भारत को एशिया कप 2023 जीताने के बाद रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही 3 मैच की वनडे सीरीज़ के शुरुआती दो मैच के लिए आराम दिया गया है. हालांकि सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेज़ी के साथ वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने भारत को नहीं बल्कि किसी और देश को अपनी पसंदीदा जगह बताई है. उनका ये जवाब इस वक्त चर्चा में हैं.
भारत नहीं, बल्कि इस देश को पसंद करते हैं Rohit Sharma
दरअसल, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने हाल ही में स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट विमल कुमार (Vimal Kumar Interview) को एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें रोहित शर्मा से पूछा जाता है कि वह कौन सा देश हैं, जहां आपने क्रिकेट के लिए ट्रैवल किया हो और वह आपको बेहद पसंद है. इस बात का जवाब देते हुए रोहित शर्मा ने लंदन और दुबई को अपना पसंदीदा देश बताया. उन्होंने माना की लंदन और दुबई मेरा फेवरेट देश हैं. उन्होंने इसरे पीछे का तर्क देते हुए बताया कि इन देशों में सबकुछ आसानी के साथ मिल जाता है. इसके अलावा उनकी बेटी समायरा को भी ये देश काफी पसंद है.
पिता को बताया हीरो
वहीं रोहित शर्मा (Rohit Sharma)ने अपने इस इंटरव्यू में अपने पिता को हीरो बताया. हिटमैन का मानना है कि उनके पिता ने काफी मेहनत से उन्हें पाला पोसा, जिसके लिए उन्हें काफी परेशानी का भी सामना करना पड़ा. हमारे बचपन के दिनों में मेरे पिता ने काफी स्ट्रगल किया. उन्होंने कहा कि मेरे पिता को टेस्ट क्रिकेट काफी पसंद है, जब मैंने भारत के लिए टेस्ट डेब्यू किया तो उन्होंने दिन में दो बार कॉल किया था. मेरी उनसे काफी देर तक बात हुई थी. मैंने इस मैच में शतक भी बनाया था.
यहां देखें वीडियो –
तीसरे मैच में शामिल होंगे Rohit Sharma
भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही तीन मैच की वनडे सीरीज़ मे रोहित शर्मा (Rohit Sharma)तीसरे मैच में वापसी करेंगे. इसके बाद टीम इंडिया उनकी अगुवाई में विश्व कप 2023 की तैयारियों में जुट जाएगी, जिसका आगाज़ 5 अक्टूबर से होने जा रहा है. फैंस को इस बार विश्व कप 2023 में रोहित से काफी उम्मीदें हैं. प्रशंसक भारत को 12 साल बाद हिटमैन की कप्तानी में विश्व विजेता बनते हुए देखना चाहते हैं.