Rohit Sharma: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 209 रन से बड़ी हार का सामना करना पड़ा। बता दें कि कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा का यह तीसरा बड़ा टूर्नामेंट था। इससे पहले एशिया कप 2022 और टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भी हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल उठ रहे हैं। हालांकि इसी बीच एक ऐसी खबर सामने आई है, जिससे भारतीय फैंस को झटका लग सकता है। आइए आपको बताते हैं पूरा मामला।
Rohit Sharma ने आराम मांगा
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 में मिली हार के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma)की कप्तानी की काफी आलोचना हो रही है. हालांकि वनडे वर्ल्ड कप 2023 तक टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा के पास रहने वाली है. लेकिन डब्ल्यूटीसी फाइनल के बाद रोहित शर्मा ने टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ दी है. दरसल स्पोर्ट्सकीड़ा की खबर के मुताबिक रोहित शर्मा ने अगले 3 महीने के लिए आराम मांगा है। यानी अगले महीने वेस्टइंडीज दौरे पर रोहित शर्मा किसी सीरीज में कप्तानी नहीं करेंगे।
बड़े टूर्नामेंट के लिए खुद को तैयार करने के लिए रोहित शर्मा ने आराम मांगा
ऐसे में उनकी जगह कोई और खिलाड़ी टीम इंडिया की कप्तानी संभाल सकता है. खबरों की मानें तो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 में भारत की हार से काफी दुखी हैं और इसीलिए वह एशिया कप और वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में किसी भी हाल में हारना नहीं चाहते हैं और इसी वजह से उन्होंने ब्रेक लेकर हमने खुद को एशिया कप 2023 और वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए तैयार करने का फैसला किया है।
रोहित शर्मा इस दिन करेंगे मैदान पर वापसी
आपको बता दें कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma)की एशिया कप 2023 के दौरान भारतीय टीम में वापसी होगी और एशिया कप के दौरान भारत की कप्तानी की जिम्मेदारी सिर्फ रोहित शर्मा पर होगी। इतना ही नहीं, रोहित शर्मा 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले वनडे विश्व कप 2023 में भारतीय टीम की कप्तानी करने जा रहे हैं। आपको बता दें कि रोहित शर्मा के ब्रेक लेने के फैसले से क्रिकेट के प्रशंसक काफी खुश हैं।