रोहित शर्मा के संन्यास पर आया बड़ा अपडेट, इस दिन कहने वाले हैं क्रिकेट को अलविदा, फैंस के बीच छाई मायूसी
Published - 13 May 2024, 01:44 PM

Table of Contents
Rohit Sharma : टीम इंडिया के खिलाड़ियों को आईपीएल 2024 के बाद अगले महीने टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलना है. अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में यह मेगा इवेंट 1 जून से शुरू होगा. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम 5 जून से आयरलैंड के खिलाफ खेलकर अपने अभियान की शुरुआत करने जा रही है.
अमेरिका और जून में होने वाले इस इवेंट को भारतीय टीम हर हाल में जीतना चाहेगी. क्योंकि बतौर कप्तान ये रोहित का आखिरी टी20 टूर्नामेंट हो सकता है. इसके बाद वह टी20 क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं. आइए आपको बताए रोहित के संन्यास के बारे में विस्तार से बताते है
Rohit Sharma टी20 क्रिकेट से लेंगे संन्यास!
- रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट को अलविदा कह देंगे.
- दैनिक जागरण ने अपनी एक रिपोर्ट में हिटमैन के टी20 क्रिकेट हटने की पुष्टि की है. दरअसल हार्दिक का चयन रोहित के सन्यास का कारण है.
- रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि टी20 वर्ल्ड कप में हार्दिक के चयन से यह लगभग तय है कि रोहित कम से कम टी20 क्रिकेट छोड़ देंगे.
- दैनिक जागरण कि रिपोर्ट कि माने तो भारत की 15 सदस्यीय टीम में हार्दिक के चयन का कारण उनका प्रदर्शन नहीं है, बल्कि बीसीसीआई इस ऑलराउंडर को भारत के भविष्य के टी20ई कप्तान के रूप में देख रहा है.
BCCI हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाने पर विचार कर रही
- मालूम हो कि हार्दिक पंड्या को वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया के उप-कप्तान के तौर पर जगह मिल गई है.
- खबरों की मानें तो मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और रोहित शर्मा (Rohit Sharma)हार्दिक को उनके आईपीएल 2024 में खराब प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम में शामिल नहीं करना चाहते थे.
- लेकिन 'दबाव' के आगे झुकना पड़ा. यह दबाव किसका था और क्या था, इसका कोई जिक्र नहीं किया गया. लेकिन, यह 'दबाव' इस धारणा से उत्पन्न होता है कि बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारी हार्दिक को भारत के भविष्य के कप्तान के रूप में देखते हैं.
- खासकर टी20 के लिए तो ये भारत को पसंद है.
हार्दिक ने संभाली टीम की कमान
- इन सभी बातों के आधार पर टी20 वर्ल्ड कप 2024 को रोहित शर्मा (Rohit Sharma)का आखिरी टूर्नामेंट कहा जा रहा है.
- इसीलिए टी-20 से संन्यास की चर्चा चल रही है
- गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद रोहित और विराट कोहली टी20 से बाहर हो गए थे.
- इस दौरान हार्दिक ने भारत की अच्छी कप्तानी की. ऐसी भी चर्चा थी कि वह टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करेंगे.
- लेकिन ये चर्चा जनवरी में विराट और रोहित की वापसी के साथ खत्म हो गई.
ये भी पढ़ें :रोहित शर्मा के साथ हार्दिक पंड्या की भी होगी मुंबई इंडियंस से विदाई, नए खुलासे से मची सनसनी
Tagged:
team india T20 World Cup 2024 Rohit Sharma