IPL 2025 से पहले हो गया बड़ा फैसला, पंजाब या KKR नहीं बल्कि अब इस टीम से खेलेंगे रोहित शर्मा

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Rohit Sharma: IPL 2025 से पहले हो गया बड़ा फैसला, पंजाब या KKR नहीं बल्कि अब इस टीम से खेलेंगे रोहित शर्मा

रोहित शर्मा (Rohit Sharma)ने हाल ही में वेस्टइंडीज़ और यूएसए में आयोजित हुए टी-20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम को चैंपियन बनाया. पिछले साल वनडे विश्व कप 2023 में रोहित की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने लगातार 10 मुकाबले जीतने के बाद फाइनल मुकाबला गंवाया था.

इसके बाद रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस ने भी बड़ा झटका दिया था. उन्हें कप्तानी से हटाकर हार्दिक पंड्या को नया कप्तान बनाया था. हालांकि अब विश्व कप 2024 के बाद रोहित शर्मा आईपीएल 2025 के लिए एक बड़ा फैसला ले सकते हैं. वे केकेअआर और पंजाब के लिए नहीं बल्कि अब इस टीम के लिए खेल सकते हैं.

Rohit Sharma ले सकते हैं बड़ा फैसला!

  • आईपीएल 2024 के दौरान कई मीडिया रिपोर्ट्स ने ये दावा किया कि रोहित शर्मा आगमी आईपीएल सीज़न में मुंबई इंडियंस का साथ छोड़ देंगे. ऐसे में वो पंजाब किंग्स और केकेआर की टीम में शामिल हो सकते हैं.
  • आईपीएल सीज़न के दौरान रोहित मुंबई मैनेजमेंट के फैसले से भी खुश नहीं दिखे थे. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में रोहित ने हार्दिक पंड्या पर उनकी बात न मानने का भी आरोप लगाया था. हालांकि विश्व कप 2024 जीतने के बाद कहानी बिल्कुल बदल चुकी है.

इस टीम के लिए खेलेंगे हिटमैन

  • विश्व विजेता बनने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अनंत अंबानी के संगीत सामारोह का हिस्सा बने थे. इस दौरान नीता अंबानी ने रोहित शर्मा पर खूब प्यार लुटाया.
  • नीता ने रोहित को गले लगाया और फूट फूट कर रोने लगी. उन्होंने इस दौरान भरी महफिल में रोहित की जमकर तारीफ की.
  • अब नीता और रोहित की जुगलबंदी देखकर कयास लगाया जा सकता है कि हिटमैन आईपीएल 2025 में भी मुंबई के लिए खेलेंगे. ऐसे में केकेआर और पंजाब के लिए ये बड़ा झटका भी माना जा रहा है.

विश्व कप 2024 में शानदार कप्तानी

  • विश्व कप 2024 में भारतीय टीम ने बिना किसी मुकाबला गंवाए फाइनल तक का सफर तय किया और ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाया. टीम ने लीग चरण में पाकिस्तान, आयरलैंड और यूएसए के खिलाफ शानदार खेल दिखाया और टेबल टॉप किया.
  • इसके बाद सुपर 8 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश और अफगानिस्तान को हराया. बाद में टीम ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड के पराजित किया और फिर फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से पराजित कर दिया.

ये भी पढ़ें: इरफान पठान की पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने ली जमकर रिमांड, 25 की इकोनॉमी से लुटा दिये इतने रन, बुरी तरह हारा भारत

Rohit Sharma T20 World Cup 2024 IPL 2024 IPL 2025