रोहित शर्मा छोड़ने वाले हैं टेस्ट की कप्तानी, इस दिन आखिरी बार खेलेंगे बतौर कप्तान?

Published - 25 Dec 2024, 08:44 AM

Rohit Sharma,  Team India, india vs Australia , ind vs aus

Rohit Sharma: आर अश्विन ने तीसरे मैच के बाद क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया। ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर उनके संन्यास से हर कोई हैरान है। दिग्गज ऑफ स्पिनर के संन्यास के बाद क्रिकेट के गलियारों में चर्चा है कि टीम इंडिया के कई और खिलाड़ी संन्यास ले सकते हैं। इनमें कप्तान रोहित शर्मा का नाम भी शामिल है। रोहित को लेकर यह भी चर्चा है कि अगर वह संन्यास नहीं लेंगे तो टेस्ट की कप्तानी छोड़ देंगे। ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि वह कब टेस्ट कप्तानी छोड़ सकते हैं

Rohit Sharma इस दिन आखिरी बार टेस्ट की कप्तानी करेंगे!

Before the Melbourne Test Pat Cummins made chess move against Rohit Sharma biggest enemy entered the playing XI

आपको बता दें कि कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। उनकी कप्तानी में भारत ने घरेलू मैदान पर 0-3 से सीरीज गंवाई। फिर ऑस्ट्रेलिया आते ही टीम इंडिया उनकी कप्तानी में दूसरा मैच हार गई, जबकि पहला मैच भारत ने जीता। ऊपर से रोहित का फॉर्म भी खराब है। उन्होंने पिछली 13 टेस्ट पारियों में बेहद कम निजी स्कोर बनाए हैं। उनकी खराब फॉर्म का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछली 13 पारियों में उन्होंने सिर्फ एक बार 50 रन बनाए हैं, जबकि सभी मैचों में वे कम निजी स्कोर पर आउट हो रहे हैं।

दो मैचों पर टिका रोहित का करियर

ऐसे में अगर टीम इंडिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आने वाले दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाती है। साथ ही अगर भारत ये मैच हार जाता है। तो साफ है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आखिरी बार टेस्ट में कप्तान के तौर पर नजर आने वाले हैं। पूरी संभावना है कि अगर नतीजे उम्मीद के मुताबिक नहीं रहे तो सिडनी टेस्ट के बाद वे टेस्ट कप्तानी गंवा देंगे। ऐसे में टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान रोहित का करियर इन दो मैचों पर टिका है।

ऐसा रहा है अब तक का खराब प्रदर्शन

अगर रोहित शर्मा(Rohit Sharma) के खराब प्रदर्शन की बात करें तो पिछले काफी समय से टेस्ट क्रिकेट में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। रोहित बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी फ्लॉप साबित हुए हैं। पिछली 13 पारियों में रोहित ने 12 से भी कम की औसत से महज 152 रन बनाए हैं। रोहित की खराब फॉर्म ने टीम इंडिया की टेंशन भी बढ़ा दी है।

ये भी पढ़िए : ऋषभ पंत के चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पर सवाल, इस खिलाड़ी ने बढ़ा दी मुश्किलें, 14 महीने बाद होगी टीम में एंट्री

Tagged:

team india Rohit Sharma ind vs aus india vs australia