IPL का हीरो, टी20 वर्ल्ड कप में जीरो, बीच टूर्नामेंट में रोहित शर्मा इस खिलाड़ी को करेंगे बाहर, रिप्लेसमेंट भी तैयार

author-image
Nishant Kumar
New Update
IPL का हीरो, टी20 वर्ल्ड कप में जीरो, बीच टूर्नामेंट में Rohit Sharma इस खिलाड़ी को करेंगे बाहर, रिप्लेसमेंट भी तैयार 

Rohit Sharma: टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपना पहला मैच खेल लिया है, जिसमें रोहित शर्मा की कप्तानी में आयरलैंड के खिलाफ 8 विकेट से जीत भी मिल गई है। इस मैच से पहले भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच खेला था। दोनों मैचों के बाद मेन इन ब्लू के हर खिलाड़ी का प्रदर्शन सबके सामने आ गया है।

ऐसे में एक खिलाड़ी का फ्लॉप प्रदर्शन देखने को मिला, जिसके बाद इस खिलाड़ी के वर्ल्ड कप 2024 टीम से ड्रॉप होने की संभावना है। इस बात की पूरी संभावना है कि अगर इस खिलाड़ी का प्रदर्शन आने वाले मैचों में भी ऐसा ही रहा तो रोहित की टीम से उसे ड्रॉप किया जा सकता है। कौन है ये खिलाड़ी? आइए जानते हैं

Rohit Sharma इस खिलाड़ी को कर सकते हैं टीम इंडिया से ड्रॉप

  • मालूम हो कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma )की कप्तानी वाली टीम इंडिया का अगला मैच 9 जून को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाला है।
  • यह मैच शिवम दुबे के लिए काफी अहम होने वाला है। ऐसा इसलिए क्योंकि शिवम का प्रदर्शन अब तक टूर्नामेंट में उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है।
  • वॉर्म-अप मैच में वे महज 14 रन बनाकर आउट हो गए थे, जबकि इस दौरान उन्होंने 16 गेंदें खेलीं। उन्होंने 2 विकेट भी लिए। आयरलैंड के खिलाफ उन्हें ज्यादा मौका नहीं मिला।

शिवम दुबे की जगह रिंकू सिंह?

  • शिवम दुबे को टीम इंडिया में इसलिए चुना गया क्योंकि वे पावर हिटर बल्लेबाज हैं, जो कुछ ही गेंदों में मैच का रुख बदल सकते हैं।
  • रोहित शर्मा (Rohit Sharma ) ने भी उन्हें टीम में शामिल करते हुए यही बात कही थी। लेकिन अब तक उनके प्रदर्शन में ऐसी कोई झलक देखने को नहीं मिली है।
  • ऐसे में अगर पाकिस्तान के खिलाफ उनका प्रदर्शन देखने को नहीं मिला तो उन्हें टीम इंडिया से बाहर भी किया जा सकता है।
  • साथ ही रिंकू सिंह को भी शामिल किया जा सकता है। मालूम हो कि शिवम से पहले रिंकू टीम इंडिया में चुने जाने के हकदार थे। लेकिन शिवम को तरजीह मिली। रिंकू को रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर चुना गया है।

ऐसे हो सकता है फेरबदल!

  • हालांकि, अब शिवम दुबे की जगह रिंकू सिंह को शामिल किया जा सकता है।
  • अगर 32 वर्षीय खिलाड़ी का प्रदर्शन खराब पाया जाता है। तो दुबे को चोटिल खिलाड़ी घोषित कर टीम इंडिया रिंकू को शामिल कर सकती है।
  • गौरतलब है कि 2019 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने विजय शंकर को चोटिल घोषित कर मयंक अग्रवाल को शामिल किया था। उस समय विजय ने सिर्फ 3 मैच खेले थे और उन मैचों में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था।

ये भी पढ़ें : केएल राहुल के दोस्त ने पाकिस्तान के जबड़े से छीन ली जीत, T20 वर्ल्ड कप 2024 में एक साथ भारत-अमेरिका का नाम किया रोशन

team india Rohit Sharma Shivam Dube Rinku Singh