New Update
Rohit Sharma: वेस्टइंडीज और अमेरिका टी20 विश्व कप 2024 की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. इस इवेंट के शुरु होने में 12 घंटों से भी कम का समय बचा है. इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 1 जून को USA और कनाडा के बीच खेला जाएगा. जबकि टीम इंडिया अपने अभियान की शुरूआत 5 जून से आयरलैंड के खिलाफ करेगी. उससे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें बच्चों की तरह किड्स स्कूटर बाइक चलाते हुए नजर आए. उनका यह मस्तमौला अंदाज फैंस को खूब रास आया.
भारतीय कप्तान के कंधों पर होगी बड़ी जिम्मेदारी
- टीम इंडिया टी20 विश्व कप 2024 में हिस्सा लेने के अमेरिका में जमकर अभ्यास कर रही है. भारतीय खिलाड़ी ICC ट्रॉफी को जीतने के लिए अपने अभ्यास में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं.
- भारतीय कप्तान नेट सेशन पर जमकर पसीना बहा रहे हैं. वह जानते हैं कि उनके लिए यह इवेंट कितना अहम है.
- पिछले साल ऑस्ट्रेलिया ने वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में भारत को हराकर रोहित शर्मा का चैंपियन बनने का सपना तोड़ दिया था.
- इस बार हिटमैन की पूरी कोशिश होगी कि भारत को दूसरी टी20 फॉर्मेट विश्व विजेता बनाया जाए.
USA में Rohit Sharma ने लिए किड्स स्कूटर बाइक के मजे
- भारतीय टीम का टी20 विश्व कप 2023 में 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ आमना-सामना होगा. इस ओपनिंग मुकाबले के भारतीय प्लेयर्स पूरी तरह से तैयार है.
- इस बीच रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वह छोटे बच्चों की तरह किड्स स्कूटर बाइक दौड़ाते हुए नजर आ रहे हैं.
- वीडियो में देखा जा सकता है कि इस दौरान उन्होंने खुलकर इंजॉय किया. फैंस शर्मा के इस अंदाज को काफी पसंद किया.
फैंस ने दिए कुछ ऐसे रिक्शन
- रोहित शर्मा के इस वीडियो के सामने आने के बाद फैंस कहां पीछे रहने वाले थे. फैंस ने उनकी इस वीडियो पर मजेदार रिएक्शन दिए.
- एक यूजर ने भारतीय कप्तान की खींचाई करते हुए लिखा, ''लो जी ये खुद गार्डन में घूम रहे है''. वहीं दूसरे यूजरे ने लिखा, ''इस बंदे को देखकर लगता है कि बचपन कभी खत्म नहीं होता''. फैंस लगातार रोहित के इस वीडियो पर अपनी राय रख रहे हैं.