ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुए रोहित शर्मा, इस टेस्ट मैच से होंगे टीम का हिस्सा

author-image
Vineet Kishor
New Update

भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चार मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान पहला टेस्ट एडीलेड में 17 दिसंबर से खेलेगी और यह डे-नाईट टेस्ट मैच होगा. एडीलेड ओवल में गुलाबी गेंद के टेस्ट के बाद ‘बॉक्सिंग डे’ टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में शुरू होगा. तीसरा टेस्ट सिडनी में सात जनवरी से होगा जबकि अंतिम टेस्ट ब्रिसबेन में 15 जनवरी से खेला जाएगा.

फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद ऑस्ट्रेलिया रवाना हुए रोहित शर्मा

publive-image

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का चयन किया गया था. उस समय रोहित शर्मा हैमस्ट्रिंग इंजरी से जूझ रहे थे, ऐसे में उनको वनडे, टी-20 और टेस्ट टीम में जगह नहीं दी गई थी. बाद में रोहित को टेस्ट टीम में शामिल किया गया, जबकि लिमिटेड ओवर सीरीज से उन्हें आराम दिया गया.

अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 17 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली चार टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले शुक्रवार को बेंगलुरू स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीस) में फिटनेस टेस्ट पास कर लिया और वह ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गए हैं.

अंतिम 2 टेस्ट मैचों में चयन के लिए रहेंगे उपलब्ध

publive-image

रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया में दो सप्ताह के लिए क्वारंटाइन होना पड़ेगा. बीसीसीआई ने कहा है कि अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गयी टीम से जुड़ने के लिए मेडिकली फिट है, लेकिन टेस्ट सीरीज के आखिरी दो मैचों में उनके खेलने पर फैसला टीम के मेडिकल दल के फिर से आकलन के बाद लिया जाएगा.

ऑस्ट्रेलिया दौरे में चयन ना होने पर हुआ था बवाल

publive-image

भारतीय टीम के चयनकर्ताओं ने जब ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम का चयन किया था. इस चयन में रोहित शर्मा का नाम नहीं था. उन्हें किसी भी फॉर्मेट की टीम में शामिल नहीं किया गया था, जिससे क्रिकेट फैंस काफी हैरान भी थे. हालांकि बाद में 9 नवंबर को बीसीसीआई ने रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया दौरे की टेस्ट टीम में जोड़ लिया था.

दरअसल, रोहित ने चोटिल होने के बावजूद आईपीएल के प्लेऑफ़ मैच खेले थे, जिस वजह से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनका नाम ना देख फैंस नाराज हो गए थे.

रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम