6,6,6,6,6,6,6.... अफ़्रीकी गेंदबाजों पर जमकर बरसे रोहित शर्मा, 212 रन का ठोका दोहरा शतक, जड़े 28 चौके 6 छक्के

Published - 11 Nov 2025, 09:19 AM | Updated - 11 Nov 2025, 09:21 AM

Rohit Sharma

भारतीय क्रिकेट में जब भी विस्फोटक बल्लेबाजी की बात होती है, तो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का नाम सबसे पहले सामने आता है। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए रांची टेस्ट में ऐसा प्रदर्शन किया जिसने टेस्ट क्रिकेट में उनके नए रूप को उजागर किया।

भारतीय टीम के इस हिटमैन ने अपनी पारी से न केवल विरोधी गेंदबाजों को बेबस कर दिया, बल्कि भारतीय क्रिकेट इतिहास में एक नया अध्याय भी जोड़ दिया। आज हम बात करेंगे रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के टेस्ट करियर की उस पारी की जिन्होंने उन्हें रातों रात टेस्ट क्रिकेट का बेहतरीन बल्लेबाज़ भी बना दिया।

छक्के के साथ Rohit Sharma ने पूरा किया दोहरा शतक

यह बात हैं साल 2019 की जब भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही थी। सीरीज का तीसरा टेस्ट रांची में खेला गया और यह टेस्ट मैच रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नाम रहा। इस मैच उन्होंने शानदार पारी खेलते हुए 249 गेंदों पर 212 रन बनाए। उनकी पारी में 28 चौके और 4 छक्के शामिल रहे।

खास बात यह रही कि उन्होंने अपना शतक और दोहरा शतक दोनों ही छक्के के साथ पूरा किया। यह उपलब्धि हासिल करने वाले रोहित पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक छक्के के साथ पूरा किया हो। जब वे 199 रन पर थे, तब उन्होंने लंबा छक्का लगाकर अपने 200 रन पूरे किए।

मैदान पर हर एक गेंदबाज के खिलाफ रोहित (Rohit Sharma) ने अपने शॉट्स से दबदबा बनाया। उन्होंने कगिसो रबाडा, केशव महाराज और वर्नन फिलेंडर जैसे अनुभवी गेंदबाजों की गेंदों को आसानी से बाउंड्री के पार पहुंचाया। हालांकि, जब वे 212 रन के निजी स्कोर पर पहुंचे, तब रबाडा की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में बाउंड्री पर कैच आउट हो गए।

सीरीज में तीसरा शतक, बना नया रिकॉर्ड

यह सिर्फ एक पारी नहीं थी बल्कि इस पूरी सीरीज में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का तीसरा शतक था। साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में उन्होंने अब तक 529 रन बनाये। इस दौरान उनका औसत 100 से ऊपर रहा। इस प्रदर्शन ने उन्हें भारत की ओर से किसी एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शामिल कर दिया।

रोहित (Rohit Sharma) से पहले यह कारनामा वीरेंद्र सहवाग ने किया था, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 2004 में बतौर ओपनर 500 से ज्यादा रन बनाए थे, जिसमें एक तिहरा शतक भी शामिल था। रोहित (Rohit Sharma) अब उस लिस्ट में दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने किसी टेस्ट सीरीज में 500 से अधिक रन बनाए हों।

भारत की पहली पारी में रोहित और रहाणे का जलवा

इस टेस्ट मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 497/9 (घोषित) का विशाल स्कोर खड़ा किया। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 255 गेंदों पर 212 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 28 चौके और 6 छक्के शामिल थे। अजिंक्य रहाणे ने भी 115 रन बनाए और दोनों के बीच 267 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई।

रवींद्र जडेजा ने 51 रनों का योगदान दिया। साउथ अफ्रीका की ओर से कगिसो रबाडा ने तीन और जॉर्ज लिंडे ने चार विकेट झटके, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों के सामने वे पूरी तरह बेअसर रहे।

अफ्रीका की दोनों पारियां ढही, भारत ने किया क्लीन स्वीप

साउथ अफ्रीका पहली पारी में सिर्फ 162 रन पर सिमट गई, जहां मोहम्मद शमी, उमेश यादव और रविंद्र जडेजा ने घातक गेंदबाजी की। फॉलोऑन के बाद भी अफ्रीकी बल्लेबाज टिक नहीं पाए और टीम दूसरी पारी में 133 रन पर ढेर हो गई। शमी ने तीन विकेट, जबकि उमेश यादव और शाहबाज नदीम ने दो-दो विकेट लिए।

भारत ने यह मैच एक पारी और 202 रनों से जीतकर सीरीज 3-0 से अपने नाम की। रोहित शर्मा का दोहरा शतक, रहाणे की शानदार पारी और गेंदबाजों का बेहतरीन गेंदबाज़ी के चलते भारत ने इस मैच को क्रिकेट इतिहास की सबसे यादगार जीतों में से एक बना दिया।



ये भी पढ़े : दिसंबर में श्रीलंका के साथ भारत की ODI सीरीज हुई फिक्स, Team India का दल भी आया सामने, रोहित, कोहली, गिल, बुमराह, हार्दिक....

Tagged:

indian cricket team Rohit Sharma IND VS SA Rohit Sharma Test Career

रोहित शर्मा ने रांची टेस्ट में 255 गेंदों पर 212 रन बनाए थे, जिसमें 28 चौके और 6 छक्के शामिल थे। उन्होंने अपना दोहरा शतक छक्के के साथ पूरा किया था।

भारत ने यह मुकाबला एक पारी और 202 रनों से जीतकर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 3-0 से अपने नाम की थी।