"उनके अंदर भूख नहीं है", सीरीज जीत के बाद श्रेयस-ईशान पर बरसे रोहित शर्मा, कभी नहीं खिलाने का किया ऐलान

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
"उनके अंदर भूख नहीं है", सीरीज जीत के बाद श्रेयस-ईशान पर बरसे Rohit Sharma, कभी नहीं खिलाने का किया ऐलान

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारतीय टीम ने रांची में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को बुरी तरह हरा दिया। गेंदबाजों से लेकर बल्लेबाजों ने धमाकेदार प्रदर्शन कर मेहमान टीम को पांच विकेट से धूल चटाई। मुकाबले में युवा खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा। वहीं, मैच खत्म होने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) युवा खिलाड़ियों की तारीफ करते दिखे और उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका देने को लेकर बयान दिया।

सीरीज जीत के बाद श्रेयस-ईशान पर बरसे Rohit Sharma

publive-image

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय युवा खिलाड़ियों को खेलने का मौका दिया गया है। ध्रुव जुरेल, सरफराज खान, यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ियों ने सीरीज में दमदार प्रदर्शन कर अपनी शानदार बल्लेबाजी का नजराना पेश किया। जहां एक तरफ इन खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से दर्शकों को प्रभावित किया तो वहीं दूसरी तरफ श्रेयस अय्यर और इशान किशन ने फिट होने के बावजूद रणजी ट्रॉफी 2024 में हिस्सा नहीं लिया.

ऐसे में मैच खत्म होने के बाद जब रोहित शर्मा से टेस्ट क्रिकेट में युवा खिलाड़ियों की दिलचस्पी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया कि जिन्हें टेस्ट क्रिकेट खेलने की भूख ही नहीं है, उन्हें मौका देने का क्या मतलब है। उन्होंने (Rohit Sharma) कहा,

"देखिये, जिसे टेस्ट खेलने की भूख नहीं है, उसे खेलने का मतलब ही क्या है।" 

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन से प्रभावित हुए Rohit Sharma

rohit sharma

बात की जाए सीरीज में भारतीय युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन की तो यशस्वी जायसवाल 655 के साथ सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं। उनके अलावा आठ पारियों में 342 रन बनाने वाले युवा बल्लेबाज शुभमन गिल भी सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इतना ही नहीं, 23 वर्षीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल की तूफ़ानी पारी की मदद से टीम इंडिया चौथे टेस्ट मैच में जीत दर्ज करने में कामयाब रही है।

विराट कोहली, ईशान किशन, केएल राहुल, मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम सीरीज के तीन मैच जीतने में कामयाब रही है। ऐसे में रोहित शर्मा का अपने युवा खिलाड़ियों की तारीफ करना शायद गलत नहीं है.

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Rohit Sharma indian cricket team shreyas iyer ISHAN KISHAN Ind vs Eng IND vs ENG 2024