IPL 2024 के बाद केएल राहुल समेत ये 3 भारतीय बदलेंगे अपनी फ्रेंचाईजी, जानिए किसके कौन सी टीम में जाने के है चांस

author-image
Alsaba Zaya
New Update
IPL 2024 के बाद KL Rahul समेत ये 3 भारतीय बदलेंगे अपनी फ्रेंचाईजी, जानिए किसके कौन सी टीम में जाने के है चांस

KL Rahul: आईपीएल 2024 में इस बार लगभग सभी टीम के बल्लेबाज़ों का बोलबाला रहा. 17वें सीज़न का सफर अब कुछ दिनों में समाप्त होने वाला है. आईपीएल 2025 में मेगा ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कई स्टार खिलाड़ी एक दूसरी फ्रेंचाइजी में शामिल होंगे.

लखनऊ के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) भी आईपीएल 2025 में फ्रेंचाइजी बदल सकते हैं. एसआरएच के खिलाफ मिली 10 विकेट से हार के बाद टीम के मालिक संजीव गोयंका और राहुल के बीच कटाक्ष देखनो को मिला था. तब से ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि राहुल आईपीएल 2025 में लखनऊ का साथ छोड़ सकते हैं. हालांकि केवल राहुल ही नहीं बल्कि उनके अलावा दो और  स्टार खिलाड़ी अपनी फ्रेंचाइजी का साथ छोड़ सकते हैं.

 केएल राहुल (KL Rahul)

  • आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 10 विकेट से करारी हार का स्वाद चखाया था. हार के बाद एलएसजी के मालिक संजय गोयंका को काफी गुस्से में केएल राहुल (KL Rahul)के साथ बात-चीत करते हुए देखा गया था.
  • ज़ाहिर है कि करारी शिकस्त गोयंका को पसंद नहीं आई थी. ऐसे में उन्होंने मैच के बाद राहुल को जमकर खरी खोटी सुनाई थी. तब से ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि राहुल आगामी सीज़न में टीम का साथ छोड़ सकते हैं.
  • ऐसे में वे अपनी पुरानी टीम पंजाब किंग्स के साथ शामिल हो सकते हैं. राहुल ने अब तक खेले गए 12 मैच में 38.33 की औसत के साथ 460 रनों को अपने नाम किया है, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल हैं.

रोहित शर्मा (Rohit Sharma)

  • लिस्ट में अगला नाम रोहित शर्मा का आता है. रोहित भी आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस का साथ छोड़ सकते हैं. आईपीएल 2024 में उनकी अनुमति के बिना ही मैनेजमेंट ने कप्तानी छीन ली थी औऱ हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाया था.
  • ऐसे में वे भी आगामी सीज़न से पहले मुंबई का साथ छोड़ कर कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल सकते हैं. अपने एक इंटरव्यू का हिस्सा बने रोहित ने कहा था कि मुंबई के बाद उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम पसंद है.
  • ऐसे में क्यास लगाए जा रहे हैं कि वे केकेआर में शामिल हो सकते हैं. आईपीएल 2024 रोहित के लिए बतौर बल्लेबाज़ खास नहीं रहा है. रोहित ने 12 मैच में 30 की औसत के साथ 330 रनों को अपने नाम किया है.

जसप्रीत बुमराह(Jasprit Bumrah)

  • हार्दिक पंड्या के कप्तान बनने के बाद जसप्रीत बुमराह ने भी नाराज़गी ज़ाहिर की थी. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से रोहित को कप्तानी से हटाए जाने को लेकर अपना दुख व्यक्त किया था.
  • ऐसे में वे भी मुंबई की मैनेजमेंट से कहीं न कहीं खफा है. बुमराह भी मुंबई से अलविदा ले सकते हैं. ऐसा माना जा रहा है कि वे गुजरात टाइटंस के लिए खेल सकते हैं.
  • बुमराह गुजरात से ही आते हैं और वे अपना घरेलू टूर्नामेंट भी इसी राज्य के लिए खेलते हैं. ऐसे में वे जीटी के लिए खेल सकते हैं.जीटी के पास भी तेज़ गेंदबाज़ की कमी है.
  • ऐसे में वे जस्सी को अपनी टीम में शामिल करने की कोशिश करेंगे. आईपीएल 2024 में अब तक बुमराह ने 12 मैच में 18 विकेट हासिल किया है.

ये भी पढ़ें: केएल राहुल के साथ विवाद के बाद बुरे फंसे संजीव गोयनका, तो गुस्से में लिया ये बड़ा फैसला, फिर होना पड़ा मालिक को ट्रोल

Rohit Sharma kl rahul jasprit bumrah IPL 2024 IPL 2025