टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) पारी शुरूआत करते हुए लगातार फ्लॉप हो रहे हैं. एशिया कप से लेकर अभी तक उनके बल्ले से कोई बड़ी पारी देखने को नहीं मिले हैं. यही कारण है राहुल पॉवर प्ले में अपना विकेट गंवा देते है. बता दें कि वो साल 2016 से पारी की शुरूआत करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान उन्होंने 31 पारिया खेली है. 37 की औसत से 1054 रन बनाए हैं. वहीं उन्होंने पिछले साल लेकर अभी तक टी20 विश्व कप में 6 पारिया खेली है. जिसमें 198 रन बनाए हैं. ऐसे में उन्हें अपने परफॉर्मेंस नहीं तो उन्हे भविष्य में बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.
सूर्यकुमार की चपक पड़ रही है फिकी
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) सूर्यकुमार यादव पर लगातार भरोसा जता रहे है. हालांकि उन्होंने भारत की सरजमीं पर अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन जैसी ही बड़ी मैचों में उनसे अच्छे रन बनाने की उम्मीद तो वहा फुश कर जाते हैं. ऐसा ही कुछ उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ खेलता हुए देखा गया था. जब रोहित-केएल राहुल आउट हो गए थे. उम्मीद की जा रही थी कि वो रन बनाएंगे, लेकिन 15 रन बनाकर चलते बने.पाकिस्तान के खराब उनका बेहद खराब रिकॉर्ड है बता दें रि सूर्याकुमार ने पाक के खिलाप 4 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 14 की खराब औसत से सिर्फ 54 रन ही बना पाए हैं.
दिनेश कार्तिक कोदबाव में नहीं कर पा रहे हैं प्रदर्शन
37 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने विस्फोटक बल्लेबाजी के दम पर टीम इंडिया में जगह बनाई है. हालांकि उन्हें नंबर 6-7 पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा जाता है. जहां उनके पास अपने आप को साबित करने के लिए कुछ खास रह नहीं जाता है. उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टीम का हिस्सा बनाया था.
उन्होंने हड़बड़ाहट में नवाज के ओवर में 1 रन पर अपना विकेट गंवा दिया. वही उन्होंने अभी तक साल 2007 से लेकर अभी तक सिर्फ 7 मैच खेले हैं. जिसमें 58 रन बनाए हैं. इस दौरान डीके ने 17 रनों की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली है. ऐसे में अगर उन्हें ऑस्ट्रेलिया मौके मिलते हैं तो डीके को बड़ी पारी खेलकर खेलनी होगी नहीं पंत का वापसी करना तय समझा जा सकता है.