"हमें उसके बारे में कोई जानकारी नहीं", जीत के बाद KL राहुल से रोहित शर्मा की वापसी पर पूछा गया सवाल, तो दिया अजीबो गरीब बयान
Published - 18 Dec 2022, 11:57 AM

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में अंगूठे पर गेंद लगने की वजह से चोटिल हो गए थे. जिसके बाद वह वापसी मुंबई लौटे जहां पर उनका ट्रीटमेंट हुआ.इंजरी के चलते वह भारत-बांग्लादेश के बीच चल रही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज़ के चट्टोग्राम टेस्ट मैच (पहला टेस्ट मैच) से भी बाहर हो गए.
लेकिन रिपोर्ट्स की माने तो रोहित (Rohit Sharma) मीरपुर में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले फिट होकर टीम के साथ जुड़ सकते हैं. ऐसे में बंगलदेश के खिलाफ 188 रनों के बड़े अंतराल से टेस्ट मैच जीतने के बाद स्टैंड इन कप्तान केएल राहुल ने रोहित की फिटनेस को लेकर बड़ा बयान दिया है.
केएल राहुल ने रोहित की फिटनेस को लेकर दिया अपडेट
आपको बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारत का प्रदर्शन ज़बरदस्त रहा. चेतेश्वर पुजारा और शुभमन गिल ने जहां शतक जड़ा. वहीं कुलदीप यादव ने भी 8 विकेट लेकर कोहराम मचा दिया. भारत ने इस लाजवाब प्रदर्शन के चलते बांग्लादेश को 188 रनों से मुकाबला हरा दिया.
वहीं अब सवाल उठता है कि 22 दिसंबर से मीरपुर में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में क्या रोहित शर्मा उपलब्ध होंगे? इस बात का उत्तर देते हुए मैच के बाद केएल राहुल ने कहा कि,
"रोहित के बारे में हमें अगले एक-दो दिनों में (उसकी स्थिति) पता चल सकता है, मुझे भी इसकी जानकारी नहीं है."
"Rohit Sharma को बोलो घर पर बैठे"- अजय जडेजा
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी अजय जडेजा ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर बहुत बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि उन्हें दूसरे टेस्ट मैच के लिए घर पर ही बैठना चाहिए. उन्होंने रोहित की वापसी को लेकर बहुत बड़ी प्रतिक्रिया दी है. सोनी स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए अजय ने कहा कि,
"तभी तो बोल रहा हूं रोहित को बोलो घर में बैठने के लिए. जब किसी खिलाड़ी के हाथ में फ्रैक्चर हो जाता है और आप लगभग 10 दिनों तक बल्ला नहीं पकड़ सकते तो अगर आप ठीक भी हो जाते हैं फिर भी आप वास्तव में अगले दिन टीम में शामिल नहीं हो सकते."
यह भी पढ़ें: BAN vs IND: पहला टेस्ट जीतने के बाद घमंड में दिखे केएल राहुल, कहा- मुझे चिंता नहीं, क्या बेहतर करना है…
Tagged:
indian cricket team kl rahul Rohit Sharma BAN vs IND 2022 BAN vs IND bangladesh cricket team ajay jadeja