टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे या नहीं? रोहित शर्मा ने खुद किया खुलासा

Published - 26 Dec 2023, 06:18 AM

Rohit Sharma kept silence about playing in World Cup 2024

Rohit Sharma: टी-20 विश्व कप 2024 का आयोजन इस बार वेस्टइंडीज़ और यूएसए में होना है, दोनों देश मिलकर मेगा इवेंट की मेज़बानी करेंगे. खास बात ये है कि इस बार कुल 20 टीमें विश्व कप का हिस्सा बनेंगी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मेगा इवेंट का आगाज़ जून 2024 में होने की उम्मीद है. वहीं भारत भी विश्व कप की तैयारियों में जुट चुका है. लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये खड़ा हो रहा है कि भारतीय टीम में सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा को एंट्री मिलेगी या नहीं. इस सवाल का जवाब खुद रोहित ने दिया है.

Rohit Sharma ने कप्तानी को लेकर किया बड़ा खुलासा

विश्व कप 2023 में मिली हार के बाद अब भारतीय फैंस की उम्मीदें टी-20 विश्व कप को अपने नाम करने की होंगी. हालांकि बीसीसीआई ने अभी तक इस बात की जानकारी नहीं दी है कि वे सीनियर खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरेंगे या फिर भारतीय टीम में युवा खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा. कई रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा चुका है कि हिटमैन का टी-20 में आंकड़ा अच्छा नहीं है. ऐसे में उन्हें नज़रअंदाज़ किया जा सकता है. हालांकि इस बात का जवाब हिटमैन ने अपने अंदाज़ में दिया है. उन्होने टी-20 विश्व कप खेलने को लेकर बड़ा बयान दिया है.

हिटमैन ने दिया जवाब

Rohit Sharma

दरअसल विश्व कप में रोहित शर्मा (Rohit Sharma)का खेलने पर संशय अभी भी बरकरार है. वहीं इन दिनों साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट मैच की तैयारी कर रहे हिटमैन से प्रेस कॉन्फ्रेंस से पूछा गया कि "जब आप जीतने की बेताबी के बारे में बात करते हैं, तो क्या आपका मतलब टी20 विश्व कप से है"? इस बात का जवाब देते हुए उन्होंने कहा "लड़कों को जब भी मौका मिले, उन्हें प्रदर्शन करना होगा. मैं जानता हूं कि आप क्या कहना चाह रहे हैं, आपको जल्द ही जवाब मिल जाएगा."

इस का जवाब देने के बाद हिटमैन मुस्कुरा गए. उनकी बातों से साफ हो गया कि वे विश्व कप में नज़र आएँगे.

वेस्टइंडीज़ में कैसा है आंकड़ा?

टी-20 के आंकड़े पर नज़र डाला जाए तो उन्होंने अब तक भारत के लिए 148 टी-20 मैच खेला है, जिसमें भारतीय कप्तान ने 31.31 की औसत के साथ 3853 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक के अलावा 29 अर्धशतक जड़े हैं. वहीं वेस्टइंडीज़ में रोहित ने अब तक 7 टी-20 मैच खेला है. इस दौरान उन्होंने 46.25 की शानदार औसत के साथ 185 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें: धोनी की राह पर निकले गौतम गंभीर, क्रिकेट छोड़ अब इस खेल में मचाया कोहराम, माही को टक्कर देने की कर ली है पूरी तैयारी

यह भी पढे़ं: धोनी ने ऋतुराज गायकवाड़ को दिया धोखा, कप्तानी का लॉलीपॉप दिखाकर चकनाचूर किया सपना

Tagged:

team india Rohit Sharma T20 World Cup 2024