Hardik Pandya: इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां सीजन महज 4 दिन में शुरू होने जा रहा है. पहला मैच 22 मार्च को खेला जाएगा. ये मुकाबला आरसीबी और सीएसके के बीच होगा. वही,पांच बार की विजेता टीम मुंबई इंडियंस 24 मार्च से गुजरात के खिलाफ मैच खेलकर अपने टूर्नामेंट की शुरुआत करेगी. इस मैच से पहले हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली टीम में एक दिग्गज खिलाड़ी की एंट्री होने जा रही है. खास बात ये है कि ये दिग्गज खिलाड़ी कैप्टन हार्दिक का सबसे बड़ा दुश्मन है. आइए पहले आपको बताए कौन है ये खिलाड़ी?
Hardik Pandya की टीम में होगी इस खिलाड़ी की एंट्री
रोहित शर्मा को फ्रेंचाइजी के कप्तान पद से हटाए जाने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग में उनके भविष्य को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही हैं. मालूम हो कि एमआई प्री-कैंप एक हफ्ते पहले शुरू हुआ था. लेकिन रोहित अभी तक टीम से नहीं जुड़े हैं, जबकि नवनियुक्त कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) पहले ही प्रैक्टिस के लिए जुड़े हुए. फैंस के बीच काफी चर्चा हो रही है कि रोहित कब टीम से कब जुड़ेंगे. हालांकि, इस बात का खुलासा हो गया है कि मुंबई के पूर्व कप्तान कब टीम से जुड़ने वाले हैं.
Rohit Sharma will join the Mumbai Indians squad today for IPL 2024.
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 18, 2024pic.twitter.com/ZyFO6dCRV6
मुंबई इंडियंस में होगी रोहित शर्मा की एंट्री
दरअसल, रोहित शर्मा आज मुंबई इंडियंस टीम से जुड़ने जा रहे हैं. स्पोर्ट्स की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रोहित सोमवार को हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी वाली टीम से जुड़ेंगे. आपको बता दें कि भारतीय कप्तान इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम का नेतृत्व कर रहे थे. ऐसे में पांचवें मैच की समाप्ति के बाद वह आराम पर थे. ऐसे में आराम के बाद वह रोहित टूर्नामेंट में अन्य खिलाड़ियों के साथ प्रैक्टिस करने और टीम के साथ जुड़ने के लिए तैयार हैं.
मुंबई ने हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाया
मालूम हो कि आईपीएल 2024 के लिए मुंबई इंडियन ने अपनी टीम की नेतृत्व भूमिका में बदलाव किया है और हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को टीम की कप्तानी सौंपी है. हार्दिक को इसके लिए सोशल मीडिया पर हिटमैन प्रशंसकों की आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में अगर भारतीय कप्तान आज मुंबई में प्रैक्टिस कैंप में शामिल होंगे. तो उनके और हार्दिक के बीच कप्तानी विवाद के बाद यह पहली मुलाकात होगी.
रोहित शर्मा के लिए आईपीएल 2024 अहम
गौरतलब है कि रोहित शर्मा एमआई टीम का अहम हिस्सा हैं. हालांकि ऐसी अटकलें हैं कि हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को कप्तान बनाय जाने के बाद रोहित नाखुश हैं. इस वजह से उनके अगले साल के आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियंस छोड़ने की उम्मीद है.
हालांकि, यह तो भविष्य में ही पता चलेगा कि वह मुंबई के साथ रहेंगे या नहीं. लेकिन आईपीएल 2024 रोहित शर्मा की किस्मत के लिए अहम होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि आईपीएल के बाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जाना है. अगर लीग में रोहित का फॉर्म शानदार रहा तो मेगा टूर्नामेंट में भारत को इसका फायदा मिलेगा. ज्ञात हो आईपीएल 2024 के बाद भारत को टी20 वर्ल्ड कप भी खेलना है.
सबकी निगाहें रोहित शर्मा के प्रदर्शन पर होंगी
आईपीएल 2024 में, मुंबई को 24 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपना आईपीएल ओपनर मैच खेलना है. कई कारणों से यह मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है. इस मैच में कैसा रहेगा रोहित शर्मा का प्रदर्शन? इस पर भी सबकी नजरें होंगी क्योंकि हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya)की कप्तानी में रोहित का यह पहला मैच होगा.
यह देखें मुंबई की पूरी टीम:
रोहित शर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, एन. तिलक वर्मा, टिम डेविड, विष्णु विनोद, अर्जुन तेंदुलकर, शम्स मुलानी, नेहल वढेरा, जसप्रित बुमरा, कुमार कार्तिकेय, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, जेसन बेहरेनडोर्फ, रोमारियो शेफर्ड, हार्दिक पंड्या (कप्तान), गेराल्ड कोएत्ज़ी, दिलशान मदुशंका, श्रेयस गोपाल, नुवान तुषारा, नमन धीर, अंशुल कंबोज, मोहम्मद नबी, शिवालिक शर्मा
ये भी पढ़ें :IPL 2024 से पहले आई बुरी खबर, आधे टूर्नामेंट से बाहर हुए ये 8 खिलाड़ी, मुसीबत में CSK समेत ये फ्रेंचाजियां
ये भी पढ़ें : पूरी तरह खत्म हो चुका इन 3 सीनियर भारतीय खिलाड़ियों का करियर, फिर भी संन्यास का ऐलान करने को नहीं राजी