IPL 2024 के बाद MI को लगेगा बड़ा झटका, रोहित शर्मा के साथ ये 2 दिग्गज खिलाड़ी भी छोड़ेंगे फ्रेंचाइज, वजह है खतरनाक

Published - 06 Apr 2024, 09:22 AM

Rohit Sharma, Jasprit Bumrah and Hardik Pandya may leave mumbai indians after ipl 2024

Rohit Sharma: आईपीएल 2024 से पहले रोहित शर्मा से कप्तानी छीन ली गई थी. उनकी जगह मैनेजमेंट ने हार्दिक पंड्या को गुजरात से ट्रेड कप्तान बना दिया था. हालांकि मुंबई के इस फैसले के बाद फैंस के अलावा टीम के कुछ खिलाड़ी नाखुश दिखे थे. अब ऐसा माना जा रहा है कि आईपीएल 2024 के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के अलावा टीम के और 2 सीनियर खिलाड़ी मुंबई इंडियंस का साथ छोड़ देंगे. जिसके पीछे हैरान कर देने वाली वजह सामने आई है.

Rohit Sharma के अलावा ये खिलाड़ी भी छोड़ने को तैयार MI का साथ

  • आईपीएल 2024 में मुंबई, हार्दिक पंड्या की अगुवाई में भाग ले रही है. कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के लिए आखिरी बार हिस्सा ले रहे हैं.
  • इसके अलावा ताज़ा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसा माना जा रहा है कि रोहित के साथ-साथ टीम के तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह के अलावा मिस्टर 360 कहे जाने वाले सूर्यकुमार यादव भी टीम का साथ छोड़ देंगे.
  • बता दें कि रोहित शर्मा मुंबई के लिए 14 साल, जबकि बुमराह 12 साल तो वहीं सूर्या 9 साल से टीम के साथ जुड़े हुए हैं. हालांकि ये पंड्या के कप्तान बनने के बाद से खुश नहीं है. ऐसे में ये खिलाड़ी टीम का साथ छोड़ सकते हैं.

सोशल मीडिया पर ज़ाहिर कर चुके हैं गुस्सा

  • आईपीएल 2024 से पहले जैसे ही मुंबई इंडियंस ने अपने नए कप्तान का ऐलान किया थै वैसे ही सूर्यकुमार यादव सोशल मीडिया पर अपनी नराज़गी ज़ाहिर करते हुए नज़र आए थे.
  • उन्होंने दिल टूटने वाला इमोजी साझा किया था. इसके अलावा जसप्रीत बुमराह ने भी अपनी नराज़गी ज़ाहिर की थी. वहीं अब ये खिलाड़ी पंड्या के कप्तान बनने और ड्रेसिंग रुम के माहौल को लेकर खफा है.
  • ऐसे में ये रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ ये खिलाड़ी भी एमआई का साथ छोड़ सकते हैं और आईपीएल 2025 में किसी नई फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ सकते हैं.

Rohit Sharma को कप्तानी से हटाने के बाद खराब रहा है मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन

  • आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन अब तक बेहद ही निराशजनक रहा है. मुंबई ने 3 मुकाबले खेले हैं और तीनों ही मैच में टीम को निराशा हाथ लगी है.
  • हार्दिक की अगुवाई वाली इस टीम को अभी भी पहली जीत की तलाश है. टीम अपना आगामी मुकाबला 7 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडिटम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलेगी. इस मैच में सूर्या की वापसी की उम्मीद है, जो चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे थे.

ये भी पढ़ें: 26 चौके-14 चौके, युवराज के चेले ने धोनी की टीम को तबियत से मारा, SRH ने ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ को जीत की पटरी से उतारा