आईपीएल 2022 का 33वां मुकाबला शुरू हो चुका है और इसी के साथ मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और ईशान किशन के तौर पर टीम को दो बड़े झटके भी लग चुके हैं. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरूआत एक बार फिर निराशानजन रही है. कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए बुरा दौर खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. वहीं ईशान किशन भी लय से भटके हुए नजर आ रहे हैं. इस साल हिटमैन लगातार बिना बल्ले से कमाल किए अपना विकेट फेंक रहे हैं.
रोहित शर्मा बिना खाता खोले लौटे पवेलियन
दरअसल पहले बल्लेबाज करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरूआत एक बार फिर उम्मीद से कहीं ज्यादा खराब रही है. ओपनिंग के तौर पर उतरे कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और ईशान किशन बिना खाता खोले ही अपना विकेट गंवा बैठे. पहले ही ओवर में दोनों बल्ले से जूझते हुए दिखाई दिए. जिसका नतीजा ये हुआ कि दोनों ही बल्लेबाज बिना खाता खोले वापस पवेलियन लौट गए. डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जा रहा ये मुकाबला और भी ज्यादा रोमांचक हो गया है. पहले ओवर की दूसरी ही गेंद पर मुकेश चौधरी ने एमआई को पहला झटका दिया.
इसके बाद इसी ओवर की छठी गेंद पर उन्होंने मुंबई टीम को दूसरा बड़ा झटका दिया. मुकेश चौधरी के पहले ओवर की दूसरी गेंद फुल लेंथ थी जो स्टंप की लाइन में, पड़ने के बाद स्विंग होकर थोड़ा सा अंदर भी आई. इस गेंद को रोहित शर्मा फ्लिक करना चाहते थे. लेकिन, बल्ले का मुंह पहले ही मोड़ दिया और गेंद लीडिंग एज और मिड ऑन पर सीधा सेंतनर के हाथ में पहुंची और इस आसान से कैच को लेते हुए उन्होंने हिटमैन को वापस पवेलियन भेजने में अपनी भूमिका निभाई.
Rohit Sharma Wicket Videohttps://t.co/thRHtGJnw5
— Shilpi sharma (@Itsshilpisharma) April 21, 2022
कुछ इस तरह से ईशान किशन हुए क्लीन बोल्ड
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का विकेट गिरा तो जिम्मेदारी ईशान किशन पर आई गई. जो शुरूआती 2 मुकाबलों में जबरदस्त फॉर्म में दिखे थे. लेकिन, सीएसके के खिलाफ इस तरह से वो अपना विकेट गंवाएंगे ये तो शायद उन्हें खुद को भी अंदाजा नहीं था. मुकेश चौधरी ने बाएं हाथ के बल्लेबाज़ के लिए पहले ओवर की छठी गेंद को ओवर द विकेट यॉर्कर गेंद एकदम ऑफ स्टंप की लाइन में पैरों पर डाली थी. जिसे खेलने के लिए ईशान लेग साइड में गए लेकिन कनेक्ट नहीं कर पाए और चारों खाने चित्त होकर वापस बिना खाता खोले उन्हें भी पवेलियन लौटना पड़ा.
https://twitter.com/AmitKum50993580/status/1517147207346307072?s=20&t=sJlqOm44lTSHd3wP64eM4Q