ऋषभ पंत बने सिर दर्द, अब अगले मैच में रोहित शर्मा इस विकेटकीपर से कर सकते हैं रिप्लेस

Published - 10 Feb 2022, 01:38 PM | Updated - 24 Jul 2025, 03:58 AM

Rohit Sharma-Rishabh Pant

भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ चल रही 3 मैचों की वनडे सीरीज़ में अपनी कप्तानी से सबको काफी प्रभावित किया है. भारतीय टीम ने इस सीरीज़ के शुरुआती 2 मुकाबले जीतकर, ये सीरीज़ अपने नाम कर ली है. ऐसे में शुक्रवार 11 फरवरी को खेले जाने वाला सीरीज़ का अंतिम और तीसरा मैच एक औपचारिकता ही रह गई. भारतीय टीम का प्रदर्शन इस सीरीज़ में कमाल का रहा. लेकिन टीम के विकेटकीपर ऋषभ पंत ने एक बार फिर अपनी बल्लेबाज़ी से सबको काफी निराश किया है. ऐसे में रोहित (Rohit Sharma) ने भी पंत की परफेक्ट रिप्लेसमेंट ढूंढ़ली है.

यह घातक खिलाड़ी लेगा टीम में पंत की जगह

Rishabh Pant

11 फरवरी शुक्रवार को भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच वनडे श्रृंखला का तीसरा मैच खेला जाएगा, जिसमें ऋषभ पंत को बखूबी ड्रॉप किया जा सकता है. उनकी जगह टीम में ईशान किशन जैसे घातक विकेटकीपर बल्लेबाज़ को प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है. आपको बता दें कि कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ ऋषभ पंत ने दूसरे मुकाबले में पारी काआगाज़ भी किया था, लेकिन पंत ओपनिंग करते हुए भी एक बार फिर जल्दी ऑउट हो गए.

ऋषभ ने अब तक सीरीज़ में अपनी दो पारियों में कुल 29 रन बनाए हैं, जोकि काफी निराशाजनक है. पंत ने एक बार फिर अपनी खराब बल्लेबाज़ी से सबको निराश किया है. भले ही पंत टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के बेस्ट विकेटकीपर बल्लेबाज़ हों, लेकिन उनका प्रदर्शन व्हाइट बॉल क्रिकेट में काफी खराब रहा है.

ऋषभ पंत का लगातार व्हाइट बॉल क्रिकेट में खराब प्रदर्शन, टीम के लिए चिंता का विषय बन गया है. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा वेस्टइंडीज़ के खिलाफ तीसरे मुकाबले में ईशान किशन को चांस दे सकते हैं जोकि बहुत ही काबिल बल्लेबाज़ हैं. ईशान ने अपनी बल्लेबाज़ी से सबको काफी प्रभावित किया है. इन्होंने आईपीएल में आक्रामक अंदाज़ से बल्लेबाज़ी करते हुए फैंस समेट कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स का दिल जीता है. जिसके चलते ईशान को भारतीय टीम में खेलने का मौका भी दिया गया है. यह घातक विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत की जगह टीम में व्हाइट बॉल क्रिकेट में ज़रूर ले सकता है.

Rohit Sharma के खास हैं ईशान किशन

Ishan Kishan-Rohit Sharma

भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ ईशान किशन ने आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए साथ में बहुत क्रिकेट खेली है. ऐसे में दोनों खिलाड़ियों में काफी अच्छी बॉन्डिंग है. ईशान ने मुंबई के लिए पिछले कुछ सालों में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. इन्होंने अपनी फ्रेंचाइजी के लिए कई महत्वपूर्ण पारियां खेलकर, टीम की सफलता में अच्छा योगदान किया है.

हालांकि आगामी आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 से पहले मुंबई इंडियंस ने इनको रिटेन नहीं किया, जिसके चलते वे आगामी आईपीएल मेगा ऑक्शन का भी हिस्सा होंगे. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि मुंबई इंडियंस अपने इस शानदार खिलाड़ी को मेगा ऑक्शन में मोटी रकम देकर वापसी खरीद ले गी. क्योंकि मुंबई इंडियंस के लिए ईशान पिछले कुछ समय में एक बहुत ही महत्वपूर्ण खिलाड़ी के रूप में उभरे हैं.

ऐसे में भारतीय टीम में भी रोहित (Rohit Sharma) अपने इस फेवरेट खिलाड़ी को जगह दे सकते हैं, इस बात में कोई दोहराय नहीं कि अगर ईशान किशन ने भारतीय टीम के लिए कुछ अच्छी पारियां भविष्य में खेल दी, तो व्हाइट बॉल क्रिकेट में वह भारतीय टीम से ऋषभ पंत का, पत्ता साफ़ कर देंगे. इस खिलाड़ी के पास बहुत क्षमता है, और ये कल के मुकाबले में भी वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं.

Tagged:

ISHAN KISHAN Rohit Sharma rishabh pant IND vs WI IND vs WI 2022 ODI series