भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद 15 साल बाद टी20 विश्व कप पर कब्जा जमाने का पूरा मौका था, लेकिन इंग्लैंड की टीम ने हिटमैन का सपना चकनाचूर कर दिया. इस पूरे टूनामेंट में रोहित के जोड़ीदार केएल राहुल (KL Rahul) ने बल्ले के साथ काफी निराश किया है. लेकिन रोहित ने अपने अपने ही चहेते के साथ दगाबादी कर खुद के पैर पर मारी कुल्हाड़ी मारी है. अगर हिटमैन केएल राहुल की जगह इस दाएं हाथ के इस विस्फोटक बल्लेबाज को अपनी प्लेइंग-11 में शामिल कर लेते तो मौजूदा टी20 विश्व कप में सूरतेहाल कुछ और ही होती.
Rohit Sharma ने अपने चहेते खिलाड़ी के साथ किया धोका
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज राहुल (KL Rahul) ने टी20 विश्व कप में अपने प्रदर्शन से काफी निराश किया है. केएल राहुल कोई कई बार देखा गया है कि जब बड़े मैचों में रन बनाने की बात आती है तो वो फ्लॉर साबित होते हैं. ऐसा ही कुछ प्रदर्शन इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए सेमीफाइल मुकाबले में भी देखने को मिला वह 5 रन बनाकर चलते बने. वहीं अगर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बीसीसीआई से ईशान किशन को खिलाए जाने की मांग करते तो उन्हें विश्व कप के लिए चुना जा सकता था.
क्योंकि ईशान किशन (Ishan Kishan) ने घरेलू टी20 सीरीज में धमाकेदार पारियां खेली थी. जिसके आधार पर उन्हें टी20 विश्व कप की टीम में शामिल किया जाना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने बीसीसीआई की क्लास भी लगाई थी. हालांकि रोहित और ईशान आईपीएल में मुंबई के लिए ओपनिंग करते हैं. जहां दोनों ने एक साथ खेलते ताबड़तोड़ रन बनाए हैं. वहीं कुछ मैचों में भारत के लिए भी इन दोनों खिलाड़ियों के साथ में बैटिंग करते हुए देखा गया है. अगर उन्हें इश विश्व कप में ओपनिंग करने का मौका मिलता तो केएल राहुल से बेहतर विकल्प साबित हो सकते थे.
ईशान ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली थी धमाकेदार पारियां
भारतीय टीम के दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को ताबड़तोड़ बैटिंग के लिए जाना जाता है. उन्होंने कई मौकों पर टीम को शानदार शुरूआत दिलाते हुए मजबूत स्थिति में पहुंचाया है, उन्होंने भारत में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में बैक टू बैक धामाकेदार पारियां खेली थी.
उन्होंने इस सीरीज में तीन पारियों में दो अर्धशतक जड़े. ईशान किशन ने विशाखापट्टनम में 35 गेंदों में 54 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल थे. इससे पहले कटक में खेले गए मैच में उन्होंने 21 गेंदों में 34 रन बनाए थे और दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में 48 गेंदों में 76 रन बनाए थे.