विराट कोहली के लिए खतरा बनते जा रहे हैं रोहित शर्मा, इतिहास रचने के करीब पहुंचे हिटमैन

author-image
पाकस
New Update
rohit sharma - virat kohli

इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला के दूसरे लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर भारतीय टीम की टेस्ट मैच में जीत के बावजूद भारतीय कप्तान कोहली के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। उन्हें अपनी टेस्ट रैंकिंग में काफी अंक गंवाने पड़ गए हैं। कप्तान विराट कोहली ने इस मैच की पहली पारी में 42 और दूसरी पारी में केवल 20 रन बनाए थे। कोहली ने आईसीसी (ICC) टेस्ट रैंकिंग में पांचवें नंबर पर पहुंच चुके हैं। जबकि सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने श्रृंखला में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए करियर की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट रेटिंग हासिल की है।

Rohit Sharma और Virat Kohli के बीच है तीन अंकों का अंतर

rohit sharma

इंग्लैंड के खिलाफ पहले दोनों ही टेस्ट में बल्ले से चूकने वाले कप्तान कोहली को रैंकिंग में अंकों का नुकसान हुआ है जिसके करण अब वो आईसीसी के टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं। रैंकिंग में उनके 776 अंक हैं।

वहीं दूसरी ओर पहले दोनों टेस्ट मैचों में बेहतरीन बल्लेबाजी का मुजायरा पेश करने वाले सलामी बल्लेबाज Rohit Sharma ने अपने टेस्ट करियर में सर्वश्रेष्ठ टेस्ट रेटिंग 6 हासिल की है और इसके साथ ही अब उनके 773 अंक हो गए हैं। बता दें कि रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच सिर्फ 3 अंकों का अंतर है।

कोहली से आगे निकल सकते हैं Rohit Sharma

rohit kohli

विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप Rohit Sharma के लिए वरदान साबित हुआ है। इस धाकड़ बल्लेबाज ने पिछले दो सालों से कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ भी पहले नॉटिंघम और फिर लॉर्ड्स के मैदान पर अपनी बल्लेबाजी का दखाया था।

बता दें कि भारत को अगला टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ 25 अगस्त से लीड्स में खेलना है। पारी की शुरुआत करते समय अगर रोहित शर्मा 50+ का स्कोर बना लेते हैं और विराट कोहली फिर से फ्लॉप हो जाते हैं, तो इस रैंकिंग में एक बड़ा बदलाव देखा जा सकता है। पहली बार रोहित शर्मा टेस्ट रैंकिंग में विराट कोहली को मात दे सकते हैं।

रोहित शर्मा विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज 2021